Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chardham Yatra: Uttarakhand witnesses catastrophic rains, roads closed | IMD Alert
{"_id":"68610073e119f9d18d023d1b","slug":"chardham-yatra-uttarakhand-witnesses-catastrophic-rains-roads-closed-imd-alert-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chardham Yatra: Uttarakhand में आफत की बारिश, मार्ग बंद | IMD Alert","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chardham Yatra: Uttarakhand में आफत की बारिश, मार्ग बंद | IMD Alert
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 29 Jun 2025 02:29 PM IST
Link Copied
भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे समेत कई जगह रास्ते बंद हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारिश बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और फैसला लिया गया है कि यात्रा को अब रोका जाएगा.गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं, चार धाम मार्ग पर भी जगह-जगह पर लैंडस्लाइड की घटानाएं भी बढ़ी हैं।। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने और ध्यान से यात्रा करने की अपील की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. इस कारण चारधाम यात्रा मार्गों पर खतरा बढ़ गया है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर भूस्खलन और सड़क जाम की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है, वही उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड में मानसून के आने से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बादल फटने से कई लोग लापता भी हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और देहरादून में 29 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बागेश्वर में ऑरेंज और उत्तरकाशी व अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान, बिजली गिरने, तेज हवाएं और नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। राज्य में कई जगह पर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते खतरा बढ़ गया है। उत्तराखंड प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें. साथ ही, यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।