Hindi News
›
Video
›
India News
›
Donald Trump VS Elon Musk: Crack in the friendship between Trump and Musk again? | America PM Trump | America
{"_id":"6860eaebd535dd15aa00f129","slug":"donald-trump-vs-elon-musk-crack-in-the-friendship-between-trump-and-musk-again-america-pm-trump-america-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Donald Trump VS Elon Musk: ट्रंप और मस्क की दोस्ती में फिर दरार? | America PM Trump | America","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Donald Trump VS Elon Musk: ट्रंप और मस्क की दोस्ती में फिर दरार? | America PM Trump | America
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 29 Jun 2025 12:57 PM IST
Link Copied
अमेरिका के अरबपति कारोबारी और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े टैक्स और खर्च कटौती बिल की कड़ी आलोचना की है। मस्क का कहना है कि इस बिल से अमेरिका की लाखों नौकरियां खत्म हो जाएंगी और देश को भारी रणनीतिक नुकसान होगा। बता दें, कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता इस बिल को सीनेट में पास कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, ताकि इसे ट्रंप की तय 4 जुलाई की समयसीमा से पहले पास कराया जा सके। एलन मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सीनेट के इस नए बिल से अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म हो जाएंगी और हमारे देश को काफी नुकसान होगा। यह बिल पुरानी इंडस्ट्रीज को फायदा देता है, जबकि भविष्य की इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान पहुंचाता है। मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सीनेट में लगभग 1000 पन्नों का यह बिल बहस के लिए रखा जाना था।
मस्क यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा कि यह बिल पास कराना रिपब्लिकन पार्टी के लिए 'राजनीतिक आत्महत्या' साबित होगा। गौरतलब है कि एलन मस्क पहले भी इस बिल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने ट्रंप के इस बिल को 'घिनौना और भयानक' बताते हुए कहा था कि इसमें जनता के पैसे की बर्बादी है। उस समय मस्क ने यह भी कहा था कि जो लोग इस बिल के पक्ष में वोट कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्हें पता है कि उन्होंने गलत किया है।मस्क और ट्रंप के बीच बीते कुछ हफ्तों में टकराव की स्थिति बनती रही है। पहले मस्क ने ट्रंप पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए इशारा किया था कि ट्रंप का नाम कुख्यात जेफ्री एप्स्टीन के केस से जुड़ा हो सकता है। ये मस्क का पहला ऐसा बयान था जिससे साफ हो गया था कि ट्रंप-मस्क के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि, इसके बाद मस्क ने इस बयान पर खेद जताया और कहा कि उनकी कुछ बातें 'हद से ज्यादा' चली गई थीं। इसके जवाब में ट्रंप ने भी न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऐसी बातें हो जाती हैं। मैं मस्क को इसके लिए दोष नहीं देता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।