Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shefali Jariwala Death: In the Mumbai Police investigation, the cause of death is being said to be low BP, wha
{"_id":"6862590e726be40ef502fed0","slug":"shefali-jariwala-death-in-the-mumbai-police-investigation-the-cause-of-death-is-being-said-to-be-low-bp-wha-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shefali Jariwala Death: मुंबई पुलिस की जांच में मौत की वजह लो BP बताई जा रही है, और क्या खुलासा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shefali Jariwala Death: मुंबई पुलिस की जांच में मौत की वजह लो BP बताई जा रही है, और क्या खुलासा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 30 Jun 2025 02:59 PM IST
मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात को मुंबई में मौत हो गई थी. वे 42 साल की थीं. शेफाली काफी फिट थीं और उनकी अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर कोई एक्ट्रेस की मौत की वजह जानना चाह रहा है. वहीं अब डॉक्टरों को शक है कि शेफाली जरीवाला की मौत का कारण ब्ल्ड प्रेशर में अचानक गिरावट है. पुलिस ने अभिनेता की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस शुक्रवार रात अपने घर पर बेहोश हो गई. उनके पति, टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, शुरुआती जांच से पता चला है कि उन्हें कार्ड़ियक अरेस्ट हुआ होगा.
बाद में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जुहू के आर एन कूपर अस्पताल भेज दिया गया.पुलिस ने बताया कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को शक है कि शेफाली जरीवाला की मौत का कारण उनके रक्तचाप में अचानक गिरावट है. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री ने रविवार को अपने घर पर सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था. उनके पति ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले तैयार किया गया खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गईं.इधर पुलिस ने दिवंगत एक्ट्रेस के पति और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं. उनके घर से पंचनामा कलेक्ट करते समय, पुलिस को दो डिब्बे मिले जिनमें एंटी-एजिंग टैबलेट, स्किन ग्लो टैबलेट और विटामिन की गोलियां थीं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री के परिवार ने कहा कि वह डॉक्टर की सलाह के बिना गोलियां ले रही थी, लेकिन इससे उसे कभी कोई परेशानी नहीं हुई. अधिकारी ने कहा, "अभी तक किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं." जरीवाला के परिवार ने शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया था क्योंकि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया है.
आखिरी 24 घंटे के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है,पुलिस को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेफाली लो बीपी के कारण बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.खूबसूरत और जवां दिखने के लिए शेफाली पिछले कुछ दिनों से ट्रीटमेंट ले रही थीं.पुलिस को उसके घर से विटामिन सी और ग्लूटाथियोन के दो डिब्बे मिले हैं. मौत से एक दिन पहले शेफाली के घर पर पूजा हुई थी और उन्होंने व्रत भी रखा था.पुलिस को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेफाली लो बीपी के कारण बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.खूबसूरत और जवां दिखने के लिए शेफाली पिछले कुछ दिनों से ट्रीटमेंट ले रही थीं.पुलिस को उसके घर से विटामिन सी और ग्लूटाथियोन के दो डिब्बे मिले हैं. मौत से एक दिन पहले शेफाली के घर पर पूजा हुई थी और उन्होंने व्रत भी रखा था.पुलिस का ये भी कहना है कि एक्ट्रेस ने सत्यनारायण पूजा के लिए रखा था.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।