Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jabalpur Acid Attack News: There was a rift with childhood friend, she threw acid, she is admitted in hospital
{"_id":"68628f5945fa419cc30c9b65","slug":"jabalpur-acid-attack-news-there-was-a-rift-with-childhood-friend-she-threw-acid-she-is-admitted-in-hospital-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur Acid Attack News: बचपन की सहेली से हुआ मनमुटाव फेंक दिया एसिड, हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jabalpur Acid Attack News: बचपन की सहेली से हुआ मनमुटाव फेंक दिया एसिड, हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 30 Jun 2025 07:15 PM IST
जबलपुर में एक ही कॉलोनी में रहने वाली दो सहेलियां आपस में साथ पढ़ती थीं, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते उनकी बातचीत करीब एक माह से बंद थी। इसी रंजिश में एक युवती ने अपनी सहेली को घर के बाहर बुलाकर उस पर एसिड फेंक दिया। घटना में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएसपी एम. डी. नागोतिया के अनुसार, ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी निवासी श्रद्धा दास बीबीए की छात्रा है। उसी कॉलोनी में इशिता साहू भी रहती है और दोनों बचपन से सहेली हैं। दोनों ज्ञानगंगा कॉलेज में पढ़ती हैं। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था।
रविवार रात करीब 8 बजे इशिता श्रद्धा के घर पहुंची और उसे टहलने चलने के लिए कहा। उसने सरप्राइज देने की बात कही। पहले तो श्रद्धा ने पढ़ाई का बहाना बनाकर जाने से मना कर दिया, लेकिन इशिता के बार-बार कहने पर वह बाहर आ गई। जैसे ही दोनों घर से बाहर निकलीं, इशिता ने जार में रखा एसिड श्रद्धा पर फेंक दिया। इससे श्रद्धा के आंख, मुंह, सीना और दोनों पैर झुलस गए। श्रद्धा के चीखने की आवाज सुनकर माता-पिता बाहर आए और उसे तुरंत बाथरूम में ले जाकर पानी डाला। इसके बाद उसे मोहनलाल हरगोविंददास अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सीएसपी नागोतिया ने बताया कि आरोपी युवती इशिता साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने सहेली से बातचीत बंद होने पर बदला लेने के लिए उस पर एसिड से हमला किया। आरोपी युवती ने पूछताछ में बताया कि उसने कॉलेज प्रैक्टिकल के लिए प्रयोग करने के नाम पर केमिकल दुकान से एसिड खरीदा था। पुलिस अब आरोपी युवती के बयान की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास और उसकी पड़ोसन इशिता साहू के बीच गहरी दोस्ती थी। लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी, जिससे इशिता नाराज थी। बीती रात करीब 9 बजे इशिता एक जार में तेजाब लेकर श्रद्धा के घर पहुंची। उसने श्रद्धा को बाहर बुलाकर टहलने के लिए कहा, लेकिन श्रद्धा ने अपनी exam की तैयारी का हवाला देकर मना कर दिया। इसी बात से गुस्साई इशिता ने जार में रखा तेजाब श्रद्धा पर उड़ेल दिया। से श्रद्धा की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। तेजाब की जलन से पीड़िता दर्द से तड़प रही थी। इस बीच, इशिता मौके से फरार हो गई। परिजनों ने तुरंत श्रद्धा को Hospital पहुंचाया, जहां उसे ICU में भर्ती किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।