{"_id":"686223aa6f83090c7c09d02c","slug":"indian-railways-fare-hike-from-july-1-know-the-rules-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indian Railway Rules Changes: रेलवे ने बदल दिए नियम! अब कैसे बुक होगी टिकट?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Railway Rules Changes: रेलवे ने बदल दिए नियम! अब कैसे बुक होगी टिकट?
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Mon, 30 Jun 2025 11:12 AM IST
एक जुलाई यानी मंगलवार से आम लोगों की गतिविधियों और जरूरी कामों के लिए कई नियमों में बदलाव होंगे। रेलवे एक जुलाई से नया किराया लागू करने जा रही है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय ओटीपी आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। जब तक आप इस ओटीपी को सत्यापित नहीं करेंगे, तब तक टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी। ओटीपी आधारित पहचान की प्रक्रिया भी इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इस बदलाव का मकसद है एजेंट बुकिंग या फर्जी अकाउंट्स के ज़रिए हो रही धांधली पर रोक लगाना और सही यात्रियों को प्राथमिकता देना। इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया में धोखाधड़ी की संभावना घटेगी, और सिस्टम ज्यादा सुरक्षित होगा।ट्रेन के नॉन एसी कोच के लिए किराया एक पैसे प्रति किमी व एसी क्लास के लिए दो पैसे प्रति किमी बढ़ेगा। 500 किमी तक लोकल व सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में बदलाव नहीं होगा। 500 किमी से ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर सिर्फ 5 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी। अभी तक ट्रेन का चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से लगभग 4 घंटे पहले तैयार होता है। इससे उन यात्रियों को परेशानी होती है, जो दूर दराज से स्टेशन पहुंचते हैं और वेटिंग टिकट की स्थिति स्पष्ट नहीं होती। 1 जुलाई 2025 से, तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्री का आईआरसीटीसी अकाउंट वेरिफाइड होना जरूरी होगा। इस बदलाव के साथ ही रेल यात्रियों के लिए झटके वाली खबर भी है, दरअसल, 1 जुलाई 2025 से ही Indian Railway ट्रेन टिकट में बढ़ोतरीलागू करने जा रही है, इसके तहत नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और एमएसटी में कोई चेंज नहीं होगा, लेकिन अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी है, तो फिर यात्री को प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।