{"_id":"686386bde19a285727070d92","slug":"new-financial-rules-in-india-from-july-1-2025-including-aadhaar-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rules Change from 1st July: LPG Cylinder से IRCTC तक, जानें पहली तारीख से क्या-क्या बदला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rules Change from 1st July: LPG Cylinder से IRCTC तक, जानें पहली तारीख से क्या-क्या बदला
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Tue, 01 Jul 2025 12:27 PM IST
हर महीने की तरह पहली तारीख से ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हो जाएंगे. इनका असर हर घर और हर जेब पर पड़ सकता है. इन बदलावों में घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड यूज पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी तक शामिल है. यही नहीं इंडियन रेलवे भी पहली जुलाई से अपने नियमों में बदलाव (Indian Railway Rule Change) करने जा रही है. LPG सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को देश की जनता की नजर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किए जाने वाले बदलावों पर रहती है, जो कि सीधे घर की रसोई के बजट से जुड़ा हुआ है. बीते जून महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई थीं और इनमें प्रति सिलेंडर 24 रुपये तक की कटौती की थी. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से यथावत है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इनके दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है. LPG Price के साथ ही कंपनियां हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में भी संशोधन कर सकती हैं, जिसका असर हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर होगा. HDFC Credit Card महंगा जुलाई की शुरुआत के साथ दूसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ है. जी हां अगर आप HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपके लिए ये 1 जुलाई 2025 से खर्चीला होने वाला है. दरअसल, बैंक के क्रेडिट यूजर्स के लिए यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है. इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर डिजिटल वॉलेट्स (Paytm, Mobikwik, FreeCharge या Ola Money) में महीनेभर में 10,000 रुपये से अधिक डालने पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा. ICICI ATM चार्ज 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाला तीसरा फाइनेंशियल चेंज आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ा हुआ है और ICICI Bank ATM से मेट्रो सिटीज में मिलने वाली 5 फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद की गई किसी भी निकासी पर 23 रुपये का शुल्क लागू होगा. नॉन-मेट्रो शहरों में ये लिमिट तीन तय की गई है. इसके अलावा IMPS ट्रांसफर पर नए चार्ज की बात करें, तो ये 1000 रुपये तक के मनी ट्रांसफर पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन, इससे ज्यादा और 1 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 5 रुपये और 1 लाख से अधिक व 5 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन में 15 रुपये होगा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।