Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indian Railway Fare Hike: After five years, the railway fare has increased, know how expensive is traveling by
{"_id":"68636218b1c64d495a042fd8","slug":"indian-railway-fare-hike-after-five-years-the-railway-fare-has-increased-know-how-expensive-is-traveling-by-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indian Railway Fare Hike: पांच साल बाद रेल किराया बढ़ा दिया है, जानें ट्रेन में सफर करना कितना महंगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Railway Fare Hike: पांच साल बाद रेल किराया बढ़ा दिया है, जानें ट्रेन में सफर करना कितना महंगा
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 01 Jul 2025 09:50 AM IST
Link Copied
लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग गई। पहली जुलाई से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो जाएगा।
अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की होगी। लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गई है। उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।रेलवे ने सभी जोन को निर्देश दिए हैं कि मीडिया, घोषणाओं और नोटिस के जरिए इस परिवर्तन की जानकारी दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची को प्रदर्शित भी किया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके।इसके पहले 2020 में रेलवे ने किराया बढ़ाया था।
रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगा। एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि होगी।रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के किराये में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। मासिक सीजन के टिकटों (उपनगरीय एवं गैर उपनगरीय) में भी कोई बदलाव नहीं है।बढ़ा हुआ किराया शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में प्रभावी होगा। इनके वर्तमान मूल किराये में पांच सौ किमी के बाद प्रति किमी दो पैसे की वृद्धि होगी।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उक्त ट्रेनों में आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। किराया भी पुराने नियमों के अनुसार राउंडिंग ऑफ में ही लिया जाएगा। जैसे पांच रुपये चार पैसे की जगह छह रुपये।रेल मंत्रालय ने वैसे यात्रियों को राहत दी है, जिन्होंने एक जुलाई से पहले अपना टिकट बुक कराया है। बढ़ा हुआ किराया पहली जुलाई को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।