Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rules Change from 1st July: LPG cylinder becomes cheaper, know the price in your city.
{"_id":"68634ea850f102aeed0da586","slug":"rules-change-from-1st-july-lpg-cylinder-becomes-cheaper-know-the-price-in-your-city-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rules Change from 1st July: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rules Change from 1st July: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 01 Jul 2025 08:27 AM IST
जुलाई महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है और LPG यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आज एक जुलाई को LPG सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज करती है। इस महीने सिलेंडर का रेट घटाने का फैसला लिया गया है। कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट करीब 58.50 रुपये घटा दिया है, जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि आज एक जुलाई से कमर्शियल सिलेंडर कितने रुपये में मिलेगा?ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 58.50 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जुलाई से 1665 रुपये है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि लगातार चौथे महीने लोगों को राहत दी गई है।
कोलकाता में अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब 1826 रुपये से घटकर 1767.50 रुपये हो गई। वहीं, मुंबई में नई कीमत 1674.50 से घटकर 1616 रुपये हो गई। जबकि चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1881 रुपये से घटकर 1822.50 रुपये हो गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1723.50 रुपये की बजाय 1665 रुपये होगी। आज 1 जुलाई 2025 से नोएडा में कमर्शियल (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये होगी।
कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1826 रुपये की बजाय 1769 रुपये होगा। मुंबई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1674.50 रुपये की बजाय 1616 रुपये में मिलेगा। वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1881 रुपये 1823.50 रुपये होगी। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य ट्रेडर्स को बड़ी राहत मिल गई है। अप्रैल-मई-जून में भी घटे थे सिलेंडर के दाम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।