Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shefali Jariwala Death: Did the actress die due to self-medication? What did the initial post-mortem reveal
{"_id":"6863a1a6b937222f9301301a","slug":"shefali-jariwala-death-did-the-actress-die-due-to-self-medication-what-did-the-initial-post-mortem-reveal-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shefali Jariwala Death: सेल्फ मेडिकेशन से गई अभिनेत्री की जान?प्रारंभिक पोस्टमार्टम से क्या चला पता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shefali Jariwala Death: सेल्फ मेडिकेशन से गई अभिनेत्री की जान?प्रारंभिक पोस्टमार्टम से क्या चला पता
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 01 Jul 2025 02:21 PM IST
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत के पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में उनकी पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने अपना ओपिनियन रिजर्व रख लिया है. मुंबई पुलिस सूत्रों के दावा किया है कि शेफाली की मौत सेल्फ मेडिकेशन के चलते कार्डियक अरेस्ट से हुई हो सकती है. सूत्रों ने आगे बताया कि कूपर अस्पताल की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन मौखिक रूप से उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऐसी आशंका के बारे में जानकारी दे दी है..शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ले रही थीं...
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान अब तक शेफाली के पति पराग त्यागी, माता-पिता समेत 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सभी ने यह स्पष्ट किया है कि शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टर की सलाह के कुछ दवाएं ले रही थीं और परिवार ने किसी पर किसी तरह का सवाल खड़ा नही किया है.पुलिस को शेफाली के फ्रिज और टेबल ड्रॉउर से कई दवाएं बरामद हुई हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन कैप्सूल, पैन डीएसआर, स्किन व्हाइटनिंग कैप्सूल, हाई डोज एंटी-एजिंग इंजेक्शन सहित अन्य दवाएं शामिल हैं. दावा है कि इनमें से कुछ दवाएं शेफाली बिना डॉक्टर की सलाह के ले रही थीं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेफाली के घर काम करने वाली नौकरानी ने अपने बयान में दावा किया कि 27 जून को सत्यनारायण पूजा के बाद शेफाली ने फ्रिज से बचा हुआ फ्राइड राइस गर्म कर खाया और इसके बाद एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया. हालांकि अब तक की जांच में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है, लेकिन चूंकि मामला एक सेलिब्रिटी से जुड़ा है, इसलिए मुंबई पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।शेफाली की मौत ने यह गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।