Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chandrashekhar Azad: Azad Party president and MP receives death threat, police investigation begins.
{"_id":"6864c7abd31c5bfc64048ae9","slug":"chandrashekhar-azad-azad-party-president-and-mp-receives-death-threat-police-investigation-begins-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chandrashekhar Azad: आजाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच शुरू।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chandrashekhar Azad: आजाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच शुरू।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 02 Jul 2025 11:16 AM IST
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर को पार्टी के हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर 10 दिन में मारने की धमकी दी गई है। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ नगीना थाने में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक शेख परवेज़ पाशी द्वारा नगीना थाने में तहरीर दी गई। इसमें कहा गया कि पार्टी की हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति द्वारा नगीना सांसद चंद्रशेखर को 10 दिन में मारने की धमकी देने का मैसेज भेजा गया था।
इस मैसेज के आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जान को खतरा बन गया है। थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक शेख परवेज़ पाशी द्वारा नगीना थाने में दी गई तहरीर में कहा गया कि पार्टी की हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर को 10 दिन में मारने की धमकी देने का मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज के आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जान को खतरा बन गया है। थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।
करछना में एक दिन पहले हुए बवाल के मामले में 54 नामजद समेत कुल 604 लोगाें पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 75 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में 52 नामजद आरोपी हैं जबकि 23 अन्य आरोपी वह हैं, जिन्हें वीडियो फुटेज से चिह्नित किया गया है। आरोपियों में भीम आर्मी के करछना तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। इससे पहले पांच थाना क्षेत्रों के 18 गांवाें में रात भर चली कार्रवाई के दौरान आरोपियों को धरपकड़ में पुलिस जुटी रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।