Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kolkata Law Student Case: Shocking claim by the lawyer of the accused in Kolkata rape case!
{"_id":"6865895ea816b5bffd06102b","slug":"kolkata-law-student-case-shocking-claim-by-the-lawyer-of-the-accused-in-kolkata-rape-case-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kolkata Law Student Case: कोलकाता दुष्कर्म केस के आरोपी के वकील का चौंकाने वाला दावा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kolkata Law Student Case: कोलकाता दुष्कर्म केस के आरोपी के वकील का चौंकाने वाला दावा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Thu, 03 Jul 2025 01:02 AM IST
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में विधि छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली ने चौंकाने वाला दावा किया है। राजू गांगुली ने कहा कि मोनोजीत के शरीर पर नाखूनों की खरोंच नहीं बल्कि लव बाइट का निशान मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदालत से उन्होंने पीड़िता का फोन जब्त कराने और फोरेंसिक को भेज कर उसकी जांच कराने की मांग की है।
मोनोजीत मिश्रा के वकील राजीव गांगुली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मोनोजीत से मुलाकात की। जब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्या हुआ जो उनपर इतने गंभीर आरोप लगे हैं। इस पर मोनोजीत ने कहा कि हर कोई उनको खलनायक बना रहा है। इस पर जब मैंने पूछा कि बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर नाखून की खरोंच के कई निशान पाए गए हैं, इस पर मोनोजीत ने अपनी शर्ट उतारकर मुझे दिखाया। इस दौरान जब मैंने उनसे गर्दन पर एक निशान के बारे में पूछा कि यह क्या है? इस पर उसने बताया कि ये लव बाइट है।
इसके बाद मैंने पूछा कि यह कैसे हुआ। इस पर जब तक वह कुछ बताते तब तक पुलिस उन्हें ले गई। राजीव गांगुली ने बताया कि मुझे मोनोजीत के शरीर पर नाखून से खरोंच के कोई निशान नहीं मिले। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अभियोजन पक्ष ने नाखून की खरोंच का दावा किया है तो उसे लव बाइट के बारे में भी बताना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गांगुली ने कहा कि अगर दुष्कर्म हुआ हो तो उसमें आरोपी के शरीर पर लव बाइट के निशान नहीं होंगे।
इस दौरान आगे बोलते हुए राजीव गांगुली ने दावा किया कि पीड़िता के बयान में भी काफी विसंगतियां है। जो मामले को और घुमा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अदालत से कहा है कि पुलिस ने केवल आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं, ऐसे में पीड़िता का फोन भी जब्त किया जाना चाहिए और फोरेंसिक को भेज कर उसकी जांच कराई जानी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।