Hindi News
›
Video
›
India News
›
Madhya Pradesh BJP New President: MP BJP gets a new president, former president takes an emotional farewell!
{"_id":"6865088447c7dad3100ca1b4","slug":"madhya-pradesh-bjp-new-president-mp-bjp-gets-a-new-president-former-president-takes-an-emotional-farewell-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Madhya Pradesh BJP New President: म.प्र भाजपा को मिला नया अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष ने ली भावुक विदाई!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Madhya Pradesh BJP New President: म.प्र भाजपा को मिला नया अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष ने ली भावुक विदाई!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 02 Jul 2025 03:53 PM IST
भोपाल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में हेमंत विजय खंडेलवाल ने मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वी. डी. शर्मा ने खंडेलवाल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस मौके पर खंडेलवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई। बुधवार को भोपाल में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में खंडेलवाल के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। खंडेलवाल का चयन निर्विरोध रहा, जिसे पार्टी के भीतर अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष बनते ही हेमंत खंडेलवाल ने अपने विचार भी रखे हैं .. क्या कुछ कहा है उन्होंने आप खुद सुनिए उन्हीं जुबानी
भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने कहा, "हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। भाजपा एक आदर्श संगठन है... इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सभी की भूमिका रही है। मैं मानता हूं कि हेमंत खंडेलवाल एक आदर्श कार्यकर्ता हैं... हम उनके नेतृत्व में इस यात्रा को मिलकर आगे बढ़ाएंगे।"
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा में अनुशासन की बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन बड़ा होता है। सब मिलकर काम करते हैं। इस वजह से यहां पर सभी का सम्मान होता है। भाजपा का परिवार कई वर्षों से कांग्रेस के विरुद्ध झंडा बुलंद करता आया है। और आगे भी करता रहेगा उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। भाजपा उनके रग रग में है। हेमंत खंडेलवाल ने ये भी मैसेज देने की कोशिश की पार्टी सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी से जो दाएं-बाएं होगा उसको परेशानी होगी। सत्ता और संगठन दोनों मिलकर काम करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।