Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gangster Neeraj Bawana Parole: Delhi HC asks police for status report of Neeraj, will he get bail?
{"_id":"68665044a804afb9d705c6a2","slug":"gangster-neeraj-bawana-parole-delhi-hc-asks-police-for-status-report-of-neeraj-will-he-get-bail-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gangster Neeraj Bawana Parole: दिल्ली HC ने पुलिस से नीरज की स्टेटस रिपोर्ट मांगी, मिलेगी जमानत?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gangster Neeraj Bawana Parole: दिल्ली HC ने पुलिस से नीरज की स्टेटस रिपोर्ट मांगी, मिलेगी जमानत?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 03 Jul 2025 03:11 PM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने नीरज बवानिया की याचिका पर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। उसने अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। इससे पहले उसे 1 जुलाई को कस्टडी पैरोल दी गई थी।लंबे समय से पत्नी की तबियत बिगड़ने के बाद नीरज ने कोर्ट से छह सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी थी ताकि वह उसकी देखरेख कर सके। लेकिन कोर्ट ने हालात की गंभीरता को देखते हुए उसे पूरी जमानत नहीं दी बल्कि एक जुलाई को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पत्नी और डॉक्टरों से मुलाकात की सीमित अनुमति दी। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की कस्टडी पैरोल मिली थी।
उसकी पत्नी शादीपुर के अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस मुलाकात के दौरान तिहाड़ जेल से अस्पताल तक बेहद कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। नीरज बवाना पर विरोधी गैंग के हमले और उसे ही गैंग के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर उसे फरार कराए जाने की सभी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा रखी गई थी। गैंगस्टर की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद नीरज बवाना को मंगलवार को शादीपुर अस्पताल में उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल मिलने के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मी लगातार बवाना के साथ रहे। पूरे रूट पर भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया। इसके अलावा अस्पताल में भी दिल्ली पुलिस के जवान व कमांडो तैनात रहे। जहां बवानिया की पत्नी भर्ती थी, वहां पूरे वार्ड को छावनी में बदल दिया गया।पत्नी व उनकी देखरेख कर रहे डाक्टरों से मुलाकात के बाद जब बवाना वापस तिहाड़ लौटा, तब भी सुरक्षा के इसी तरह के बंदोबस्त थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना और गैंगवार से संबंधित खतरे को रोकने के लिए तिहाड़ जेल से अस्पताल तक के रास्ते पर पुलिस की कई टीमें तैनात की गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिटों को भी इस दौरान सुरक्षा में तैनात किया गया। जिला पुलिस कर्मियों द्वारा गैंगस्टर बवाना के रूट पर हर मूवमेंट की कड़ी निगरानी की गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना ने बीमार पत्नी की देखभाल के लिए कोर्ट से छह सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने केवल एक जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिर्फ पत्नी और डाक्टर से मिलने की अनुमति दी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।