Hindi News
›
Video
›
India News
›
Big lapse in Akhilesh Yadav's Security: A lapse in Akhilesh Yadav's security! A young man reached near the sta
{"_id":"68666c21aa7910a3b00b714c","slug":"big-lapse-in-akhilesh-yadav-s-security-a-lapse-in-akhilesh-yadav-s-security-a-young-man-reached-near-the-sta-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Big lapse in Akhilesh Yadav's Security: अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक! मंच के पास पहुंचा युवक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Big lapse in Akhilesh Yadav's Security: अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक! मंच के पास पहुंचा युवक
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Thu, 03 Jul 2025 05:10 PM IST
Link Copied
आज़मगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना सामने आई है। यहां एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया। यह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना मानी जा रही है। आजमगढ़ में मंच पर एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर अखिलेश यादव के पास जा पहुंचा तो मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत रोक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो गया। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि, अखिलेश यादव आजमगढ़ में रैली के लिए पहुंचे थे। उन्हें यहां नए पार्टी ऑफिस का उद्घाटन करना था।
अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता पहुंचे हैं। जिस व्यक्ति ने सुरक्षा घेरा तोड़कर अखिलेश यादव के करीब जाने की कोशिश की उसकी दिमागी स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव मंच पर पहुंचते उसके पहले ही यह शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा। इस शख्स को मंच के करीब आता देख पुलिस वालों ने उसे रोक लिया हालांकि कुछ देर तक यह शख्स जमीन पर लोटकर मंच पर चढ़ने की जिद कर रहा था लेकिन पुलिस उसे मंच से दूर ले गई।
आप को बता दें कि सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को दोपहर में अनवरगंज पहुंचे। यहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान इंजिनियर सुनील यादव और लल्लन चौहान ने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम की सुरक्षा में चूक हुई। इस दौरान एक युवक अचानक घेरे को तोड़ते हुए मंच पर पहुंच गया। पुलिस ने उसे आनन-फानन पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की। समाजवादी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि यह अखिलेश के कार्यक्रम को खराब करने की साजिश थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।