Hindi News
›
Video
›
India News
›
This is why the servant slit the throats of mother and son, a big revelation happened during interrogation
{"_id":"68665a3e6f2e63d2340c97a4","slug":"this-is-why-the-servant-slit-the-throats-of-mother-and-son-a-big-revelation-happened-during-interrogation-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"नौकर ने इस वजह से काट दिया मां-बेटे का गला, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नौकर ने इस वजह से काट दिया मां-बेटे का गला, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 03 Jul 2025 03:53 PM IST
राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया है। एक ही परिवार के दो सदस्य—42 वर्षीय महिला और उसका 14 वर्षीय बेटा—अपने ही घर में गला रेतकर बेरहमी से मार दिए गए। यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि घर में काम करने वाले एक भरोसेमंद नौकर ने अंजाम दी। सिर्फ इसलिए कि उसे उसकी मालकिन ने डांट दिया था।
घटना बुधवार की रात की है, जब घर का मुखिया कुलदीप सेवानी किसी काम से बाहर गए हुए थे। रात लगभग 9:40 बजे जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली पुलिस की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई। घर के अंदर का नजारा ऐसा था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
घर के अंदर 42 वर्षीय रुचिका का शव बेडरूम में बेड के नीचे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। वहीं उनका 14 वर्षीय बेटा कृष वॉशरूम में मृत पाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया।
मां-बेटे दोनों की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी। पूरे घर में खून फैला हुआ था, और यह साफ था कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है।
पुलिस ने फौरन जांच शुरू की और संदेह की सुई घर में काम करने वाले ड्राइवर और शॉप हेल्पर मुकेश पर गई, जो घटना के बाद से लापता था।
मुकेश बिहार का रहने वाला है और लाजपत नगर मार्केट की एक गारमेंट की दुकान में काम करता था, जो रुचिका और उनके पति की थी।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने महज कुछ घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी के मुताबिक, पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर रुचिका ने उसे डांट दिया था, जिससे वह इतना बौखला गया कि उसने उनके और उनके बेटे कृष की हत्या करने की योजना बना ली।
हत्या से पहले वह चुपचाप घर में रुका रहा और मौका मिलते ही धारदार हथियार से दोनों की गर्दन काट दी। वारदात के बाद उसने दरवाज़ा बाहर से बंद किया और फरार हो गया।
घटना ने पूरे लाजपत नगर क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेवानी परिवार काफी मिलनसार और सम्मानित था। किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि घर में काम करने वाला लड़का इस कदर खतरनाक साबित हो सकता है।
मुहल्ले में गम और गुस्से का माहौल है। लोगों की जुबान पर बस एक ही सवाल है—क्या अब घर के नौकर पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता?
कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला कृष पढ़ाई में होशियार था और हाल ही में उसने स्कूल की खेल प्रतियोगिता में भी पुरस्कार जीता था। उसके स्कूल में जैसे ही यह खबर पहुंची, पूरा स्कूल मातम में डूब गया। शिक्षकों और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उसे श्रद्धांजलि दी।
कृष की हत्या बाथरूम में की गई थी, जहां वह शायद किसी हमले से बचने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून के नमूने, फिंगरप्रिंट्स और अन्य सबूत जुटाए हैं।
साथ ही, मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों की टीम भी आरोपी मुकेश की मानसिक स्थिति की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसके भीतर इतनी हिंसा क्यों भरी हुई थी।
अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ डांट से कोई दो जिंदगियां खत्म कर सकता है? क्या यह वारदात एक सामान्य गुस्से का परिणाम थी या इसके पीछे कोई और मानसिक विकृति थी?
दिल्ली पुलिस इन सभी सवालों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
लाजपत नगर की यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है। भरोसे और रिश्तों के बीच बढ़ती खाई, गुस्से की अंधी लहर और हिंसा की प्रवृत्ति ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी सामाजिक संरचना कितनी असुरक्षित होती जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।