Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shubman Gill scores double century, breaks Gavaskar-Dravid's record!
{"_id":"68669992cfa2bdcfc8097467","slug":"shubman-gill-scores-double-century-breaks-gavaskar-dravid-s-record-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"शुभमन गिल का दोहरा शतक, टूटा गावस्कर-द्रविड़ का रिकॉर्ड!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
शुभमन गिल का दोहरा शतक, टूटा गावस्कर-द्रविड़ का रिकॉर्ड!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 03 Jul 2025 08:24 PM IST
शुभमन गिल – एक नाम, जो बीते कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े भरोसे में तब्दील हो चुका है। और अब, एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने अपना पहला दोहरा शतक जड़कर इस भरोसे को इतिहास में तब्दील कर दिया है। इस दोहरे शतक के साथ गिल न केवल इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, बल्कि उन्होंने गावस्कर और द्रविड़ जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिए हैं।
लीड्स टेस्ट में बतौर कप्तान अपनी पहली ही पारी में शतक लगाकर शुभमन गिल ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि अगले ही टेस्ट में वे इतने बड़े मुकाम को छू लेंगे।
एजबेस्टन टेस्ट की यह पारी सिर्फ एक दोहरा शतक नहीं थी, यह भारतीय क्रिकेट की कप्तानी सोच, संयम, तकनीक और आत्मविश्वास का प्रतिरूप थी। शुभमन ने जहां एक ओर बेहतरीन डिफेंस दिखाया, वहीं दूसरी ओर इंग्लिश गेंदबाजों की एक-एक गलती को बाउंड्री में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शुभमन गिल की इस ऐतिहासिक पारी ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया:
• वे इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
• यह उनके करियर की पहली टेस्ट डबल सेंचुरी है।
• सबसे कम उम्र (25 वर्ष) में इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय।
• एजबेस्टन के मैदान पर डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
• इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय – उनसे पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने किया था।
• गावस्कर के 221 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा – अब इंग्लैंड में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे बड़ी टेस्ट पारी गिल के नाम है।
• 6 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई है।
• 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
गिल की इस पारी में खास बात ये थी कि उन्होंने बिना ललक दिखाए, धैर्य के साथ रन बटोरे। उनका स्ट्रोक प्ले क्लासिकल रहा, उन्होंने इंग्लैंड की तेज पिच और स्विंगिंग गेंदबाजी के सामने एक-एक रन की कीमत समझी। सबसे अहम बात यह रही कि गिल ने कम से कम खराब शॉट खेले, जिससे उनकी पारी का निर्माण स्थिरता और समझदारी पर टिका रहा।
शुभमन गिल ने सिर्फ अपने शतक पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अपनी टीम को भी साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
• करुण नायर और ऋषभ पंत के साथ उन्होंने पचास से अधिक रनों की साझेदारी की।
• लेकिन रवींद्र जडेजा के साथ उनकी 200 से अधिक रनों की साझेदारी ने मैच की दिशा ही बदल दी।
इस शानदार साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 500 रन का आंकड़ा पार किया और इंग्लैंड के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी। शुभमन गिल की यह पारी उनकी बल्लेबाजी क्षमता का प्रमाण तो है ही, लेकिन उससे कहीं बढ़कर यह उनके नेतृत्व कौशल की भी मिसाल है।
उनकी रणनीतिक बल्लेबाजी, परिस्थिति के अनुसार स्ट्राइक रोटेशन, और दूसरे छोर के बल्लेबाज को सपोर्ट करना – ये सब कुछ दर्शाता है कि गिल अब केवल उभरते सितारे नहीं, बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के मजबूत स्तंभ और नेतृत्वकर्ता बन चुके हैं।
जेम्स एंडरसन से लेकर मार्क वुड तक – सभी ने गिल को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तकनीक और मानसिक दृढ़ता ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को निष्क्रिय कर दिया।
गिल ने हर उस गेंदबाज का सामना किया, जो दुनिया में सबसे तेज या सबसे सटीक माना जाता है – और उन्होंने हर किसी का जवाब अपने बल्ले से दिया।
शुभमन गिल की इस पारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भी एक ऐसा लीडर मिल चुका है, जो सिर्फ रन नहीं बनाता, बल्कि टीम को नई दिशा देने की क्षमता रखता है।
यह पारी आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।