{"_id":"6867635fc5480d9a4402eeaa","slug":"cloudy-weather-in-delhi-rain-coming-with-strong-storm-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में बादल मौसम, तेज आंधी के साथ आने वाली है बारिश?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
दिल्ली में बादल मौसम, तेज आंधी के साथ आने वाली है बारिश?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 04 Jul 2025 10:45 AM IST
राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए गुरुवार की तेज धूप और दमघोंटू उमस के बाद शुक्रवार सुबह कुछ राहत की खबर लेकर आई। अचानक आसमान में काले बादल छा गए, हवा की रफ्तार तेज़ हुई और मौसम में ठंडक घुल गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इंडिया गेट और शांतिपथ जैसे खुले और प्रतीकात्मक इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की फुहारें देखी गईं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के क्षेत्रों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने के प्रबल आसार हैं। साथ ही, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे सटे हुए इलाके भी इस बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।
सुबह के समय ही इन इलाकों में बादलों ने डेरा जमा लिया था। कई जगहों पर हवा की गति 30–40 किमी/घंटा तक रिकॉर्ड की गई, जिससे पेड़ झूमने लगे और लोगों ने बाहर निकलने से पहले छतरी संभाल ली।
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। साथ ही, 70 प्रतिशत से अधिक आर्द्रता के कारण लोग बुरी तरह पसीने से तरबतर हो गए थे।
मोती नगर, साकेत, मयूर विहार, जनकपुरी, और पटपड़गंज जैसे क्षेत्रों में दिनभर गर्म हवाएं चलीं। लेकिन आज के बदले मौसम के कारण तापमान में 3–4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
आज सुबह का नजारा इंडिया गेट पर कुछ अलग ही था। काले बादलों की पृष्ठभूमि में लोगों ने सेल्फी ली, बच्चे साइकिल चलाते नजर आए, और कई बुजुर्ग पार्कों में ठंडी हवा का आनंद लेते दिखे।
शांतिपथ, जो आमतौर पर गर्मियों में तपता है, आज भीगी सड़क और ठंडी हवाओं के साथ मानो मानसून के स्वागत के लिए तैयार दिखा। कई लोग मौसम का आनंद लेने सपरिवार निकले।
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी (Dust Storm) चल सकती है। इसकी गति 40 से 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे पुराने पेड़ गिरने, होर्डिंग्स उखड़ने और ट्रैफिक जाम जैसी घटनाएं सामने आ सकती हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्वीट कर नागरिकों को सलाह दी है कि वे खुले इलाकों और कच्चे ढांचों से दूर रहें, और गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम शनिवार और रविवार तक बना रह सकता है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
यात्रियों और ऑफिस जाने वालों के लिए एडवाइजरी
• सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर फिसलन हो सकती है, सतर्क रहें।
• अधिकतर इलाके जैसे आईटीओ, एम्स, साउथ एक्स और कश्मीरी गेट में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
• मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना सबसे बेहतर रहेगा।
• बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर दें।
जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से राहत के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे, वहीं आज का बदला मौसम उनके लिए सुकून का पैगाम लेकर आया है।
लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। बारिश जहां राहत लाती है, वहीं तेज हवाएं, आंधी और ट्रैफिक समस्या भी खड़ी कर सकती हैं।
आगामी 48 घंटे सावधानी से निकालें, ताकि यह बदलता मौसम आपके लिए परेशानी नहीं, बल्कि एक खुशनुमा बदलाव साबित हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।