Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav targets PM Modi-Nitish, makes this shocking claim!
{"_id":"68b20dc4caca25559d0a1cf6","slug":"bihar-election-2025-tejashwi-yadav-targets-pm-modi-nitish-makes-this-shocking-claim-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी-नीतीश पर साधा निशाना, किया ये चौंकाने वाला दावा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी-नीतीश पर साधा निशाना, किया ये चौंकाने वाला दावा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 30 Aug 2025 01:59 AM IST
तेजस्वी यादव भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी NDA सरकार पर निशाना साधा. रोड शो में उमड़े समर्थकों ने जगह-जगह कांग्रेस और राजद नेताओं का स्वागत किया. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ महागठबंधन का एक बड़ा राजनीतिक अभियान बनकर उभर रहा है. इसका मकसद जनता को यह संदेश देना है कि उनके मताधिकार पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी. राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को समझें और किसी भी कीमत पर इसे बेकार न जाने दें.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 13वें दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ सीवान में रोड शो किया. इस दौरान भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने अपने भाषण में सीधे आरोप लगाया कि “नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं वोट चुराकर. हमने तय कर लिया है कि बिहार में इन्हें एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जनसभाएं लगातार शाम को आयोजित हो रही हैं और सरकार के दबाव में प्रशासन बिजली काट देता है. आप देख रहे हैं, यहां की लाइट्स बंद कर दी गईं, ताकि हमारी आवाज़ जनता तक न पहुंचे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदीजी अंबानी और अडानी के साथ मिलकर पहले आपका वोट लेते हैं, फिर आपका राशन कार्ड छीनते हैं और अंत में आपकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. यह ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है. बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए हम किसी भी कीमत पर लड़ेंगे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।