मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान को एक बड़ा झटका लगा है। एक और जहां उनके बेटे को जमानत नहीं मिली वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन एजूकेशन एप बायजूस ने उनके सारे विज्ञापनों को रोक दिया है उनकी अगली बुकिंग भी फिलहाल बंद कर दी गई है। बायजूस किंग खान की सबसे बड़ी स्पॉन्सरशिप में से एक है दरअसल शाहरुख खान सलाना बायजूस से तीन से चार करोड़ रुपए लेते थे । साल 2017 से वह कंपनी के ब्रांड अंबेसडर रहे हैं।
लगातार पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे थे जि बाबत कंपनी ने ये कदम उठाया।
लोगों ने कंपनी से पूछा कि क्या शाहरुख खान अपने बेटे को यहीं सिखा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिखा कि रेव पार्टी कैसे करें ? बायजूस की ऑनलाइन क्लास में नया चैप्टर। इस तरह के कमेंट देखकर कंपनी ने यह फैसला किया है कि फिलहाल शाहरुख के बायजूस के सारे विज्ञापन अभी रोक दिए जाएं। ड्रग्स मामले में फंसी आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड के बादशाह बेहद परेशान हैं और इस बीच यह खबर उनके लिए एक और झटका साबित हो सकती है।