मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के कास्टिंग काउच का बचाव करने पर बवाल मच गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये पावर की बात है जो पुरुष सोचता है कि उसके हाथ में है और औरत को टुकड़े देने के लिए जो भी दाम चाहे वसूल करता है। ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं हर जगह होता है। उन्होंने कहा कि ये एक कड़वा सच है कि घर, ऑफिस या फिर संसद भी ऐसी चीजों से अछूती नहीं है।