Hindi News
›
Video
›
India News
›
Congress MP Vamsi Krishna Gaddam rode his own e-bike to Parliament.
{"_id":"6941796d7c76759b9b0d44f9","slug":"congress-mp-vamsi-krishna-gaddam-rode-his-own-e-bike-to-parliament-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"खुद की डिजाइन की हुई E-Bike से संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
खुद की डिजाइन की हुई E-Bike से संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 16 Dec 2025 08:53 PM IST
Link Copied
दिल्ली की हवा एक बार फिर सांसों पर भारी पड़ रही है। घनी धुंध, आंखों में जलन और गले में खराश के बीच संसद भवन परिसर में सोमवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम संसद पहुंचने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार होकर आए। उनकी यह पहल न सिर्फ प्रदूषण पर ध्यान खींचने वाली रही, बल्कि संसद परिसर में चर्चा का विषय भी बन गई।
वामसी कृष्णा गद्दाम ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है, ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल समय की जरूरत है। सांसद के मुताबिक, जिस इलेक्ट्रिक बाइक से वे संसद पहुंचे, वह मात्र 20 रुपये की चार्जिंग में करीब 100 किलोमीटर तक चल सकती है। इस बाइक की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। खास बात यह रही कि बाइक पर ‘RG’ लिखा हुआ था, जिसने भी लोगों का ध्यान खींचा।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि यह इलेक्ट्रिक बाइक उन्होंने खुद तैयार की है और इसके लिए जरूरी सभी अनुमतियां भी ली गई हैं। उनका कहना था कि अगर जनप्रतिनिधि खुद पहल करेंगे, तभी आम लोगों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। संसद के गलियारों में उनकी इस पहल को लेकर कई सांसदों और कर्मचारियों के बीच चर्चा होती रही।
इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त रुख अपनाता नजर आ रहा है। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि वह दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिकाओं पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह मामला तीन जजों की पीठ के समक्ष आएगा और इस पर विस्तार से सुनवाई होगी।
सुनवाई के दौरान न्याय मित्र अपराजिता सिंह ने अदालत का ध्यान इस ओर दिलाया कि जब तक सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट निर्देश नहीं देता, तब तक अधिकारी पहले से मौजूद प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं करते। उन्होंने यह भी बताया कि अदालत के आदेशों के बावजूद कई स्कूल बाहरी खेल गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बना हुआ है।
सोमवार को दिल्ली की हालत बेहद चिंताजनक रही। राजधानी घनी धुंध की चादर में लिपटी रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक 498 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। 40 में से 38 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई, जबकि जहांगीरपुरी में एक्यूआई 498 के साथ हालात सबसे बदतर रहे। जहरीली हवा के बीच वामसी कृष्णा गद्दाम की इलेक्ट्रिक बाइक सवारी एक प्रतीक बनकर सामने आई है क्या प्रदूषण से लड़ाई अब सड़कों से शुरू होगी?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।