Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Car Blast: Dr. Umar's 'red car' found in Khandawali village of Faridabad, suspected to be explosive.
{"_id":"69156ea0580418fb920ddabc","slug":"delhi-car-blast-dr-umar-s-red-car-found-in-khandawali-village-of-faridabad-suspected-to-be-explosive-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Car Blast: फरीदाबाद के खंदावली गांव में मिली Dr. Umar की 'लाल कार', विस्फोटक होने का शक।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Car Blast: फरीदाबाद के खंदावली गांव में मिली Dr. Umar की 'लाल कार', विस्फोटक होने का शक।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 13 Nov 2025 11:07 AM IST
रियाणा पुलिस ने धमाके से जुड़े डॉ. उमर की लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंदावली गांव से जब्त कर ली। पुलिस की जांच में पता चला था कि विस्फोट में इस्तेमाल आई20 कार से जुड़े अन्य संदिग्धों के पास लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार थी। अलर्ट जारी करते हुए दो दिन से इसकी तलाश की जा रही थी। हरियाणा व यूपी पुलिस से भी मदद मांगी थी। डीएल10सीके0458 इकोस्पोर्ट कार उमर के नाम पर पंजीकृत है। ग्रामीणों ने बताया...बुधवार सुबह ही फहीम नामक व्यक्ति के परिसर में मिली है। फहीम का साला व एक व्यक्ति व महिला के साथ वहां कार खड़ी करके गया था। फहीम का साला कार मैकेनिक है। एनएसजी, एनआईए और फॉरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार में विस्फोटक होने की आशंका के चलते इलाके के दस घर खाली करा लिए। खंदावली गांव से लगभग 200 मीटर दूर खेतों में फहीम नाम के व्यक्ति के घर के पास एक लाल रंग की कार खड़ी थी। कार में विस्फोटक है, ऐसे में जांच एजेंसी और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, कार के आसपास के लगभग 10 घरों को तत्काल खाली कराया गया ताकि किसी भी जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।
पुलिस की जांच में पता चला है कि मंगलवार की सुबह कार को यहां खड़ा करने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल थी, जिनमें फहीम का साला भी है। फहीम का साला पेशे से कार मिस्त्री बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कार सर्विस कराने के दौरान फहीम के साले का संपर्क अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों और कुछ संदिग्ध आतंकियों से हुआ था। यह भी पता चला है कि फहीम की ससुराल धौज गांव में है, जहां अल फलाह यूनिवर्सिटी भी स्थित है। इस खुलासे के बाद पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एनआईए ने धमाके की जांच के लिए विशेष दल का गठन करते हुए केस दर्ज कर लिया है। दल पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उससे वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में काम करेगा। एजेंसी अन्य केंद्रीय और राज्य सुरक्षा इकाइयों से भी तालमेल कर रही है। यह पुष्टि हो गई है कि विस्फोट, उसी आतंकी कड़ी का हिस्सा है, जिस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर फरीदाबाद से विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया गया था। एनआईए ने अल फलाह विश्वविद्यालय को भी जांच के दायरे में लिया है।इकोस्पोर्ट्स कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली. हरियाणा से लाल इको कार बरामद हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवली गांव में बने एक फार्म हाउस से बरामद हुई है. सूत्र के मुताबिक उमर के दोस्त का है ये फॉर्म हाउस. यह भी पता चला है कि उमर ने ही इस गाड़ी को खरीदा था, जो कि फर्जी पते पर खरीदा था. शुरू में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि केवल उमर ही आई20 कार लेकर दिल्ली में एंट्री किया और उसके साथ कोई साथी नहीं था, न ही कोई औऱ गाड़ी. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक लाल रंग की इको स्पोर्ट्स गाड़ी को लेकर अलर्ट आया था कि ये गाड़ी भी इनके साथ हो सकती है.
लेकिन हमने चेक किया तो i-20 कार के साथ ये गाड़ी कहीं नहीं दिखी है. जिस ईकोस्पोर्ट्स गाड़ी की तलाश में पुलिस जुटी है, उसका नंबर DL10CK0458 है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक संदिग्ध कार पर जो फास्ट टैग लगा है, वो उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है.बता दें कि सोमवार की देर शाम को लाल किले के पास ब्लास्ट होने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ब्लास्ट के बाद से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश अलर्ट पर है. यहां जांच एजेंसियों लगातार छापेमारी कर रही हैं.आप को याद होगा कि दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी थी। दिल्ली पुलिस ने सभी थानों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर पांच टीमों से तलाश शुरू की, यूपी-हरियाणा को भी सूचित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।