दिल्ली के लाल क़िला इलाके में सोमवार देर शाम हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। ऐतिहासिक और हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले इस क्षेत्र में धमाका होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट की आवाज़ कई किलोमीटर तक सुनी गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटक सामग्री RDX या किसी उच्च क्षमता वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर किया गया है।
घटना के तुरंत बाद NSG (National Security Guard) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच में जुट गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि आखिर इतनी सख़्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ये धमाका कैसे हुआ।
लाल क़िला परिसर और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। सभी एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। वहीं, ड्रोन सर्विलांस के जरिए क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले पर रिपोर्ट तलब की है और साफ़ निर्देश दिए हैं कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस धमाके ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब सबकी नज़रें NSG और जांच एजेंसियों पर हैं कि आखिर कौन इस आतंकी मंशा के पीछे है और कब तक दोषियों को पकड़ कर सज़ा दिलाई जाएगी।