Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Delhi NCR is on alert for increased cold, cold wave, and fog. IMD Weather Update
{"_id":"6911586b5c616c3dc10dda9c","slug":"weather-update-delhi-ncr-is-on-alert-for-increased-cold-cold-wave-and-fog-imd-weather-update-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Today Update: Delhi NCR में बढ़ी ठंड,शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट। IMD Weather Update","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Today Update: Delhi NCR में बढ़ी ठंड,शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट। IMD Weather Update
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 10 Nov 2025 08:43 AM IST
राजधानी में लगातार बदल रहे मौसम में अब ठंड का एहसास बढ़ रहा है। लगातार बदल रहे मौसम के बीच अब सुबह और रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 नवंबर को न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली में एसी और कूलर के बाद अब पंखे भी अब बिल्कुल बंद होने लगे है।रविवार को सुबह मौसम में ठंडक बनी हुई थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे दिन में सूरज निकला, लेकिन, लोगों को दिन में भी ठंड महसूस हुई। शाम से ही लोगों को सिहरन का अहसास हुआ। इसी बीच अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री अधिक है। दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 89 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 36 प्रतिशत रही।
अब भारत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में ठंड और बारिश दोनों का असर देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 9 से 11 नवंबर तक शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है। तमिलनाडु में 9, 12 और 13 नवंबर, जबकि केरल में 9 और 10 नवंबर को भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इस दौरान बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी दी गई है।दिल्ली में अगले 7 दिन में तापमान गिरने वाला है। आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह-शाम 10- 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा।उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से ठीक हो गया है। इस समय न ही चिलचिलाती धूप हो रही है और न ही कड़ाके की ठंड ही पड़ रही है। अब तो अगले एक हफ्ते तक कोहरे को लेकर भी कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। कुल मिलाकर मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है। हालांकि रात का पारा धीरे-धीरे गिर रहा है। 10 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान कोहरा छाने का भी अलर्ट नहीं जारी किया गया है।बिहार में कोई वर्षा प्रणाली सक्रिय नहीं है। इन दिनों यहां पर रातें ठंडी होंगी और तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी। शीतलहर का असर उत्तर-पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है।
हिमाचल में आज कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश के 2 जिलों में बर्फबारी से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। लाहौल स्पीति और मनाली में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दिया है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ रही है। उत्तराखंड में शीत लहर से बढ़ेंगी मुश्किलें....उत्तराखंड में भी शीत लहर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नैनीताल, मसूरी, रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम के समय शीत लहर लोगों को परेशान कर सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।