Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tariffs: Did tariff policy make America the richest country? | World | Amar Ujala
{"_id":"691101ae5f4e401f7c015238","slug":"trump-tariffs-did-tariff-policy-make-america-the-richest-country-world-amar-ujala-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariffs: टैरिफ नीति से अमेरिका बना सबसे अमीर देश? | World | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariffs: टैरिफ नीति से अमेरिका बना सबसे अमीर देश? | World | Amar Ujala
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Mon, 10 Nov 2025 02:33 AM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी विवादित टैरिफ नीति का जोरदार बचाव किया है। रविवार को ट्रंप ने विरोधियों पर निशाना साधा इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे “मूर्ख” हैं। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी टैरिफ नीति ने अमेरिका को दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बना दिया है। और इसकी वजह से आज देश में लगभग कोई महंगाई नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका टैरिफ दुनियाभर में चर्चा का विषय रहा है। ऐसे में जब इसका अमेरिका में भी विरोध होना शुरू हुआ, तब ट्रंप ने इसका बचाव करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधते नजर आए है। ट्रंप ने दावा किया है टैरिफ की वजह से अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बन गया है, जहां लगभग कोई महंगाई नहीं है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि टैरिफ से अमेरिका ट्रिलियनों डॉलर कमा रहा है और इसी पैसे से देश जल्द ही अपना कर्ज चुकाना शुरू करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अमेरिकियो को कम से कम 2,000 डॉलर का लाभांश (डिविडेंड) दिया जाएगा। हालांकि यह राशि उच्च आय वाले लोगों को नहीं मिलेगी। ट्रंप ने आगे इस बात का दावा किया कि टैरिफ नीति के चलते अमेरिका में रिकॉर्ड निवेश हो रहे हैं, नए प्लांट और फैक्टरियां बन रही हैं। साथ ही 401(के) (सेवानिवृत्ति बचत योजनाएं) जैयी योजनाएं अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। बता दें कि दुनियाभर में टैरिफ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ट्रंप का ये बयान उस समय आया है जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने छह नवंबर से ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान लगाए गए वैश्विक टैरिफ को लेकर महत्वपूर्ण सुनवाई शुरू की है। छह नवंबर से शुरू हुई इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कई जजों ने ट्रंप की नीति पर सवाल उठाए यह मामला अमेरिकी अदालतों में काफी अहम आर्थिक मामला माना जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।