Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rajnath Singh Exclusive Interview: From Bihar elections to opposition to Rahul, Rajnath Singh covered everythi
{"_id":"690f0fc10087fdf2b50f01ad","slug":"rajnath-singh-exclusive-interview-from-bihar-elections-to-opposition-to-rahul-rajnath-singh-covered-everythi-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajnath Singh Exclusive Interview: बिहार चुनाव से लेकर राहुल के विरोध तक राजनाथ सिंह ने सबको लपेटा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajnath Singh Exclusive Interview: बिहार चुनाव से लेकर राहुल के विरोध तक राजनाथ सिंह ने सबको लपेटा
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अमर उजाला ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की है। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कई अहम सवालों का जवाब दिया है। विशेषकर बिहार विधानसभा चुनाव और साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के तरफ से उठाए गए सवालों का विस्तार से जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने अमर उजाला से बातचीत में बिहार में नीतीश कुमार सरकार की जमकर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं है। इसका मतलब साफ है कि हमारी सरकार ने बिहार में विकास कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से किया है। बिहार की जनता एक बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनाने जा रही है। इतना ही ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब दिया है। राहुल गांधी ने जो सवाल सरकार से पूछे हैं। उस पर रक्षामंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके आरोप ही निराधार हैं। इसलिए उनके कितने सवालों का जवाब दिया जाए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार की राजनीति दोनों पर ही प्रमुखता से बात की। ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि केवल रोका गया है। उन्होंने आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत ने इस कार्रवाई में केवल उन्हीं आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारा था, न कि पाकिस्तान की आम जनता को। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादियों को खत्म करना आवश्यक है, और यदि आतंकवादी फिर से भारत पर हमला करने की कोशिश करेंगे, तो भारत कड़ा जवाब देगा, क्योंकि भारत किसी को उकसाता नहीं है लेकिन उकसाने वाले को छोड़ता भी नहीं है। उन्होंने इस ऑपरेशन की सफलता और भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य की सराहना की और कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक 'ट्रेलर' था, जिसने पाकिस्तान को भारत की ताकत का एहसास करा दिया है।
वहीं, बिहार चुनाव के संबंध में, राजनाथ सिंह ने एनडीए (NDA) की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता का विश्वास विकास और सुशासन के पक्ष में है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 20 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद उन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है, और एनडीए सरकार के तहत बिहार में विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी की रक्षा बलों में आरक्षण की मांग को सेना का अपमान बताया और उनके गंगा में डुबकी लगाने पर तंज कसते हुए कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाए। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि 2005 से पहले बिहार में पुलिस का भय दिखाकर शासन किया जाता था, जबकि अब 'पटना में पहले मौत चलती थी, अब मेट्रो चलती है'।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।