Hindi News
›
Video
›
India News
›
Diwali 2025: Ayodhya MP Awadhesh Prasad attacks the central government over Diwali shopping
{"_id":"68f0940a2d8354b249008de4","slug":"diwali-2025-ayodhya-mp-awadhesh-prasad-attacks-the-central-government-over-diwali-shopping-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Diwali 2025: दीपावली की खरीददारी पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Diwali 2025: दीपावली की खरीददारी पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 16 Oct 2025 12:13 PM IST
Link Copied
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "सनातन धर्म के अनुसार दीपावली के पावन त्योहार पर तमाम चीजें खरीदी जाती हैं और मान्यता है कि यह शुभ होता है.लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बाजार इतना महंगा हो चुका है कि अब जो व्यक्ति अपनी बेटी की शादी रचाने जा रहा है, आने वाले समय में उसके सामने बहुत बड़ा संकट होगा. महंगाई बहुत बढ़ चुकी है। दीपावली का त्योहार मनाने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से ये व्यवस्था होनी चाहिए कि हर व्यक्ति के घर में दीपावली के दिन दीप जलाने के लिए तेल और मिठाईयां हों
हम स्वागत करते हैं दीपोत्सव का लेकिन साथ ही साथ इस तरफ भी शासन का ध्यान होना चाहिए कि ग्रामीण अंचलों में लोग खुशहाल हों. हम दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हैं और अभिनंदन करते हैं लेकिन वहीं बढ़ती हुई महंगाई पर चिंता भी व्यक्त करते हैं।
उन्होंने महंगाई को राम राज्य की मर्यादा के विपरीत बताया। उनके अनुसार, असली राम राज तब माना जाएगा जब कोई भूखा न रहे, कोई परेशान न रहे और सब लोग खुशहाल हों (सर्वे संतु निरामया)। उन्होंने कहा कि राम की मर्यादा पूरे देश में कायम करनी है, जो बीजेपी की नीतियों के कारण नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश में कुछ खास विकास नहीं हुआ, बल्कि बीजेपी ने केवल महंगाई और गरीबी बढ़ाई है, और इन मामलों में देश ने विश्व रिकॉर्ड बना लिए हैं।
महंगाई के साथ-साथ उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि देश में युवा पढ़े-लिखे हैं, उनके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं और उनके लिए कोई काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान बहुत परेशान है और रात को अपने बाल-बच्चों के साथ घर पर नहीं, बल्कि अपनी खेती को बचाने के लिए खेतों पर गुजारता है, यह योगी सरकार की हालत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।