Hindi News
›
Video
›
India News
›
Earthquake-Tsunami in Russia and Japan: Earthquake tsunami hits, alert issued in which places.
{"_id":"6889bbd89d0390c5ce06c529","slug":"earthquake-tsunami-in-russia-and-japan-earthquake-tsunami-hits-alert-issued-in-which-places-2025-07-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Earthquake-Tsunami in Russia and Japan: भूकंप के सुनामी ने दी दस्तक, कहां-कहां अलर्ट जारी।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Earthquake-Tsunami in Russia and Japan: भूकंप के सुनामी ने दी दस्तक, कहां-कहां अलर्ट जारी।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 30 Jul 2025 11:59 AM IST
सुनामी की चेतावनी के साथ कामचटका के तट पर आए भूकंप के बारे में इस एजेंसी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 2 से 5 तीव्रता वाले 30 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रूस की समाचार एजेंसी- TASS की रिपोर्ट के अनुसार, एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे को नुकसान हुआ है। कई लोगों को मामूली चोटें आने की सूचना भी मिली है।रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास आए भयानक भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। अब रूस और जापान के कई इलाकों में सुमानी की लहरें उठनी शुरू हो गई हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की शुरुआती तीव्रता 8 मापी गई थी। हालांकि, अब इसे अपडेट कर के 8.8 कर दिया गया है। रूस और जापान के साथ ही अमेरिका के हवाई, अलास्का और कनाडा के वेस्ट कोस्ट में भी सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद रूस के कुरील द्वीप समूह और जापान के बड़े उत्तरी द्वीप होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों में सुनामी आ गई है।
सुनामी की लहरों के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भूकंप और सुनामी को लेकर लोगों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप के कारण, हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट पर सुनामी निगरानी जारी है। जापान भी खतरे में है। मजबूत रहें और सुरक्षित रहें! कितनी ऊंची लहरें उठ सकती हैं? Pacific (प्रशांत) Tsunami चेतावनी केंद्र ने जानकारी दी है कि हवाई, चिली, जापान और सोलोमन द्वीप समूह के कुछ तटीय क्षेत्रों में ज्वार-भाटे से 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। रूस और इक्वाडोर के कुछ तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
रूस के कामचटका में आया भूकंप साल 2011 में उत्तर-पूर्वी जापान में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है। 2011 के भूकंप के बाद भयानक सुनामी आई थी। इस कारण फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नुकसान पहुंचा था। इससे पहले भी 4 नवम्बर, 1952 को कामचटका में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इस कारण अमेरिका के हवाई में 9.1 मीटर ऊंची लहरें उठी थीं।उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी ला दी और अलास्का, हवाई और दक्षिण में न्यूजीलैंड तक चेतावनी जारी कर दी गई.जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 16 स्थानों पर 40 सेंटीमीटर (1.3 फीट) तक ऊंची सुनामी देखी गई है. समुंद्र की लहरें प्रशांत तट के साथ-साथ होक्काइडो से लेकर टोक्यो के उत्तर-पूर्व तक दक्षिण की ओर बढ़ी हैं.
अधिकारियों ने सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि बाद में बड़ी लहरें आ सकती हैं. जापान की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि अब तक किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं मिली है. एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी के जवाब में, होक्काइडो से ओकिनावा तक जापान के प्रशांत तट के साथ 133 नगरपालिकाओं में 900,000 से अधिक निवासियों को निकालने की सलाह जारी की. वास्तव में शरण लेने वाले लोगों की संख्या उपलब्ध नहीं थी. सुनामी की चेतावनी के बाद प्रशांत तटों पर स्थित जापानी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों (फुकुशिमा परमाणु संयंत्र भी शामिल) में काम रोक दिया गया है, कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन अभी तक कोई असामान्यता की सूचना नहीं मिली है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।