Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gopal Khemka Murder Case: The murder plot was hatched from Beur Jail, did mobile and SIM card reveal the secre
{"_id":"686a643e962445078d00f9b8","slug":"gopal-khemka-murder-case-the-murder-plot-was-hatched-from-beur-jail-did-mobile-and-sim-card-reveal-the-secre-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से रची गई थी हत्यकांड की साजिश, मोबाइल, सिम कार्ड ने खोले राज?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से रची गई थी हत्यकांड की साजिश, मोबाइल, सिम कार्ड ने खोले राज?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 06 Jul 2025 05:25 PM IST
Link Copied
बिहार की राजधानी पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों के सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में 3-4 अपराधी शामिल थे. यह घटना बांकीपुर क्लब के पास हुई, जहां गोपाल खेमका को गोली मार दी गई. पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें कई लोग शामिल थे. पुलिस के अनुसार जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जा सकता है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड में एक मुख्य शूटर के अलावा एक लाइनर भी मौके पर मौजूद था. लाइनर बांकीपुर क्लब के पास तैनात था और उसने गोपाल खेमका के क्लब से निकलने की सूचना शूटर को दी. इस जानकारी के आधार पर शूटर ने वारदात को अंजाम दिया. CCTV फुटेज में हेलमेट पहने एक शूटर दिखाई दिया, जिसने महज 6 सेकंड में खेमका के सिर में गोली मारी और स्कूटी से फरार हो गया.
पटना पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व सिटी SP (मध्य) IPS दीक्षा कर रही हैं. DGP विनय कुमार और IG जितेंद्र राणा के मार्गदर्शन में STF भी सक्रिय है. पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की, जहां 3 मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस चौथे शख्स की भूमिका की पहचान करने में जुटी है. सूत्रों का दावा है कि शूटर की पहचान हो चुकी है, और जल्द ही इस मामले का खुलासा हो सकता है. पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश और व्यावसायिक विवाद भी शामिल हैं. बस पुलिस ये जांच कर रही है कि चौथा शख्स कौन है, और उसकी भूमिका क्या रही है. इसे लेकर पुलिस सुराग जुटा रही है. वहीं, बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम और संभावित एनकाउंटर की चेतावनी दी है.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा और सभी दोषियों को सजा मिलेगी. पुलिस का दावा है कि तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचनाओं के आधार पर वह जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर सकती है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.पुलिस ने गोपाल खेमका के बेटे गौरव खेमका के बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, SIT जमीनी विवाद के एंगल से जांच कर रही है. वहीं, पटना पुलिस की एक टीम ने फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया और आरा में भी छापेमारी की. जबकि पुलिस को बेऊर जेल से अहम सुराग मिले हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।