जीएसटी की दरों को लेकर काफी समय से चल रहा था कि जीएसटी के स्लैब में बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं, जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्रालय ने गहन मंथन के बाद जीएसटी के स्लैब में बदलाव का फैसला लिया गया। इसके बाद सरकार द्वारा नई जीएसटी दरों को बता दिया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि किन स्लैब में बदलाव किया गया है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस जीएसटी स्लैब के बदलाव से आपकी जेब पर क्या असर पड़ने वाला है यानी कौन सी वे चीजें हैं जो सस्ती होंगी। जान लें कि 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म कर दिया गया है, वहीं 5, 18 के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। जबकि, 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा बनाया गया है। तो चलिए जानते हैं कौन सी चीजें आपके लिए कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं...
इन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी जीएसटी:-
0% की ऊपरी दर उन उत्पादों पर लागू होगी जिन्हें सरकार हतोत्साहित करना चाहती है या जिन्हें विलासिता माना जाता है। कोल और अन्य कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर कर 28% से बढ़कर 40% हो जाएगा।चीनी युक्त जूस और ऊर्जा पेय की कीमत भी अधिक होगी, जिससे लंच बॉक्स और शहरी फिटनेस दिनचर्या प्रभावित होगी। पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू को भी इसी श्रेणी में रखा गया है, जो स्वास्थ्यवर्धक आदतों की ओर एक स्पष्ट संकेत है। लग्जरी मोटरसाइकिलों और महंगी कारों पर भी अब 40% की दर लागू हो गई है, जिससे महत्वाकांक्षी खरीदारों के लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
Next Article
Followed