{"_id":"68e63e6edaf5eb4a300b02c8","slug":"jitan-ram-manjhi-gives-ultimatum-to-bjp-on-nda-seat-sharing-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी ने दी BJP को धमकी! 15 सीटों पर फंसाया पेंच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी ने दी BJP को धमकी! 15 सीटों पर फंसाया पेंच
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Wed, 08 Oct 2025 04:05 PM IST
जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट किया है और ये ट्वीट सीधा सीटों की चाहत जाहिर कर रहा है। जीतन राम मांझी ने दिनकर की एक कविता शेयर की है। जीतन राम मांझी ने ट्वीट में लिखा है कि-“हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएँगे”। उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए से कहीं कोई नाराजगी नहीं है। मैं सिर्फ अपना हक मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हम लोग एनडीए के नेताओं से आग्रह कर रहे हैं। आज हम यही कह रहे हैं कि 60 प्रतिशत स्कोरिंग सीट लाएं तो आठ सीट जीतकर आएं। इसलिए हम 15 सीट मांग रहे हैं। दरअसल कहा ये भी जा रहा है कि ये सीट शेयरिंग पहले ही हो जाता लेकिन बात ना बन पाने की वजह से सीट शेयरिंग में दिक्कत आ रही है। बीजेपी और जेडीयू के बीच अभी इसको लेकर किसी भी तरह की खींचतान नहीं है लेकिन चिराग की पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जीतन राम मांझी की पार्टी से कोई बात नहीं बन पा रही है। आपको बता दें कि एनडीए के अंदर पहले ही चिराग पासवान की सीट डिमांड को लेकर पेच फंसा हुआ है, अब मांझी की यह सख्त बयानबाजी बीजेपी के लिए नई चुनौती लेकर आई है. बीजेपी मांझी को पुराने फॉर्मूले के तहत 7 सीटें देने की पेशकश कर चुकी है, लेकिन मांझी पुराने फॉर्मूले को “अपमानजनक” बताते हुए 15 सीटों पर अड़े हुए हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।