Hindi News
›
Video
›
India News
›
Karnataka CM: CM Siddaramaiah and Shivakumar will have breakfast, has a reconciliation been reached? | Amar Uj
{"_id":"692a04f8496a206bc60fe6c7","slug":"karnataka-cm-cm-siddaramaiah-and-shivakumar-will-have-breakfast-has-a-reconciliation-been-reached-amar-uj-2025-11-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Karnataka CM: CM सिद्धारमैया-शिवकुमार करेंगे 'ब्रेकफास्ट', हो गई सुलह? | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka CM: CM सिद्धारमैया-शिवकुमार करेंगे 'ब्रेकफास्ट', हो गई सुलह? | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sat, 29 Nov 2025 01:54 AM IST
कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर जारी अंदरूनी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राजनीतिक माहौल को शांत करने की पहल की है। सीएम सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को शुक्रवार सुबह नाश्ते पर आमंत्रित किया है। यह बैठक पार्टी हाईकमान के निर्देश पर हो रही है, ताकि सरकार में चल रहे मतभेदों को सुलझाया जा सके और स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके। सिद्धारमैया ने कहा कि हाईकमान ने दोनों शीर्ष नेताओं को जल्द बातचीत कर सभी मुद्दों का समाधान निकालने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से उन्होंने शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया है, जहां दोनों नेता सरकार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर सकते हैं। पार्टी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे और किसी तरह का राजनीतिक तनाव सरकार को प्रभावित न करे। कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर चल रहा विवाद पिछले कुछ दिनों में और तेज हुआ है। कई विधायकों व नेताओं ने संकेत दिए थे कि सत्ता साझा करने को लेकर असहमति बढ़ रही है। ऐसे में हाईकमान ने तत्काल दखल देते हुए सीएम और डिप्टी सीएम को एक ही मंच पर बातचीत के लिए कहा है। पार्टी का मानना है कि बातचीत ही तनाव को खत्म करने का सबसे प्रभावी तरीका है। पार्टी के भीतर यह चिंता बढ़ रही है कि यदि विवाद लंबा खिंचता है, तो इससे सरकार की स्थिरता पर असर पड़ सकता है। सिद्धारमैया का कहना है कि उनकी प्राथमिकता प्रशासन को मजबूत रखना और जनता से किए वादों पर काम करना है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को स्थिर सरकार चलाने का जनादेश दिया है और वह इसे कमजोर नहीं होने देंगे। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी पहले कई बार संकेत दे चुके हैं कि वे नेतृत्व से जुड़े मुद्दों पर स्पष्टता चाहते हैं। शिवकुमार ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि वे चाहते हैं कि पार्टी अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी दोनों नेताओं को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करें, जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित न हो। अब सिद्धारमैया के निमंत्रण के बाद संकेत मिल रहे हैं कि विवाद का समाधान निकट हो सकता है। आज शिवकुमार ने भी बयान दिया था कि वो जब भी दिल्ली बुलाया जाएगा, वो जाएंगे। कांग्रेस आलाकमान जो कहेगा, उसी का पालन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।