मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में हुई छापेमारी के बाद से इस मसले पर महाराष्ट्र की सियासत में भी गहमागहमी है। दरअसल सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक अलग बहस छेड़ दी है। नवाब मलिक ने NCB पर आरोप लगाया और कहा है कि NCB ने क्रूज से छापेमारी में 11 लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन बाद में 3 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और यह बीजेपी के इशारे पर हुआ।
महाराष्ट्र की सियासत नवाब मलिक के इस आरोप से हड़कंप है । एनसीपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े ने छापेमारी के बाद 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन कई लोगों को वापस पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । आपको बता दें कि इस पूरे मामले में आर्यन खान सहित 11 लोगों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है।देखना है कि एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक के ऐसे आरोपों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कैसा भूचाल आता है?