Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mahua Moitra on Amit Shah: Politics heated up on Mahua's controversial statement, NDA constituent parties surr
{"_id":"68b20b4fda9633a5430ba667","slug":"mahua-moitra-on-amit-shah-politics-heated-up-on-mahua-s-controversial-statement-nda-constituent-parties-surr-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mahua Moitra on Amit Shah: महुआ के विवादित बयान पर गरमाई राजनीति,NDA के घटक दलों ने TMC को घेरा !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mahua Moitra on Amit Shah: महुआ के विवादित बयान पर गरमाई राजनीति,NDA के घटक दलों ने TMC को घेरा !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 30 Aug 2025 01:49 AM IST
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने अमित शाह पर बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर कहा कि उनका 'सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।' भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मोइत्रा की टिप्पणी को 'अप्रिय और घृणास्पद' करार देते हुए आश्चर्य जताया कि क्या यह तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक रुख है। लेकिन इसी के साथ अब इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अमित शाह को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर कहा, "इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोग सत्ता के लोभ में सारी हद पार कर गए हैं। कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं JDU नेता के.सी. त्यागी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित टिप्पणी पर कहा, "उनका बयान बेहद आपत्तिजनक है और मैं चाहता हूं कि उनके खिलाफ सख्त प्राथमिकी दर्ज की जाए
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कार्यक्रम के इतर महुआ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीमा सुरक्षा पर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है। वे बार-बार घुसपैठियों की बात कर रहे हैं। सीमाओं की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ हो रही है जिस वजह से जनसांख्यिकी में बदलाव हो रहा है। उस समय आगे की पंक्ति में बैठकर गृह मंत्री बेशर्मी से ताली बजा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे। भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिये हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं तो सबसे पहले अमित शाह को अपना सिर काटकर आपकी मेज पर रख देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि घुसपैठिये हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है? क्या यह हमारी गलती है? या आपकी? यहां तो बीएसएफ है, हम भी उनसे डरकर रहते हैं। एक समय में बांग्लादेश हमारा दोस्त रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई वर्षों में यह स्थिति बदल चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।