{"_id":"69413de79ceb4ea58b038196","slug":"nitish-kumar-and-nitin-nabin-in-the-bihar-legislative-assembly-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nitish Kumar Nitin Nabin Viral Video: जब बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और नितिन नबीन में हुई थी तीखी बहस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitish Kumar Nitin Nabin Viral Video: जब बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और नितिन नबीन में हुई थी तीखी बहस
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Tue, 16 Dec 2025 04:39 PM IST
Nitish Kumar Nitin Nabin Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नितिन नबीन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिहार विधानसभा का है। इस वायरल वीडियो में सीएम नीतीश और नितिन नबीन के बीच तीखी बहस होते हुए दिखाई दे रहे है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार के समय भाजपा विधायक नितिन नवीन को सीख दे रहे हैं। नितिन नवीन को रविवार को भाजपा ने पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, अब इसी ताजी खबर से जोड़कर उस पुराने वीडियो को वायरल किया जा रहा है।
बता दें कि, 2023 में जब महागठबंधन की सरकार थी, तब सदन में भाजपा सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर थी। इसी दौरान भाजपा विधायक नितिन नवीन तत्कालीन महागठबंधन सरकार पर कुछ बोलने लगे तो सीएम नीतीश कुामर ने उठकर कहा- "तुम क्या जानते हो, बैठो न। जिस दिन तुम्हारे पिताजी की मृत्यु हो गई थी, उस समय पूरे पटना में मात्र 18 प्रतिशत वोट हुआ था। हम लोग आपके लिए काम कर रहे थे। आपके पिताजी के साथ मेरा क्या संबंध पौराणिक है, उनका डेथ हो गया। तुरंत हमलोग सरकार में आए। उस समय आपको ही बनाया गया। कितना प्रेम करते रहे। कितना सम्मान देते रहे। देखो, बोलना जरूर। बोलोगे तभी केंद्र वाला आगे बढ़ाएगा। नहीं अगर मेरे खिलाफ बोलोगे तो कोई नहीं आगे बढ़ाएगा।"
दरअसल, इस वीडियो के अंत में नीतीश कुमार ने उस समय सीख दी थी कि भाजपा वाले उन्हें कब और कैसे आगे बढ़ाएंगे। उस समय नीतीश कुमार सरकार में थे और भाजपा विपक्ष में। तब नीतीश कुमार पर भाजपा हमलावर थी। नीतीश ने उसी समय सदन में नितिन को सीख दी थी कि वह बोलें और उनके खिलाफ जरूर बोलें ताकि भाजपा कुछ बड़ा दे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।