Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi On Dhankhar: While speaking on the former President, the Leader of Opposition targeted the govern
{"_id":"68a6bea9dd083e217a02df0a","slug":"rahul-gandhi-on-dhankhar-while-speaking-on-the-former-president-the-leader-of-opposition-targeted-the-govern-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi On Dhankhar: पूर्व राष्ट्रपति पर बोलते हुए नेता विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi On Dhankhar: पूर्व राष्ट्रपति पर बोलते हुए नेता विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 21 Aug 2025 12:07 PM IST
Link Copied
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके इस्तीफे के बाद से देखा नहीं गया है. इसके साथ ही इस्तीफे के बाद उनका किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. इसको लेकर विपक्ष की तरफ से पिछले कई दिनों आरोप लगाए जा रहे हैं. यहां तक शिवसेना नेता संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हेबियस कॉर्पस याचिका लगाने की बात कही थी. इसके बाद भी अब तक न तो धनखड़ सामने आए हैं और न ही उनका बयान सामने आया है. अब इस मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सवाल खड़ा किया है.बुधवार को संसद में INDIA गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक गायब और खामोश हो जाने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि क्या वे एक शब्द भी नहीं बोल सकते?राहुल ने कहा, जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, वेणुगोपाल जी ने मुझे फोन कर बताया कि उपराष्ट्रपति चले गए हैं.
उनके इस्तीफे के पीछे एक बड़ी कहानी है, जिसे कुछ लोग जानते होंगे और कुछ नहीं. सवाल यह है कि वे क्यों छिपे हुए हैं? भारत के उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते? जो राज्यसभा में खुलकर बोलते थे, वह आज पूरी तरह से चुप क्यों हैं. यही वह समय है जिसमें हम रह रहे हैं. 20 अगस्त को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार और लगातार 30 दिन हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने के प्रावधान वाले बिल पेश किया गया. इसको लेकर विपक्ष की तरफ से जमकर हंगामा हुआ.
राहुल गांधी ने इस बिल को लेकर कहा कि हम इस समय मध्यकाल में जी रहे हैं. उस सयम राजा अपनी इच्छा से किसी को हटा देता था. लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति का कोई मोल नहीं है. अगर आपका चेहरा पसंद नहीं, तो ईडी को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया जाता है और 30 दिनों में चुना हुआ नेता खत्म. उन्होंने कहा कि देश को मध्ययुगीन काल में वापस धकेला जा रहा है, जब राजा किसी को भी गिरफ्तार करवा देते थे, जो उन्हें पसंद नहीं होता
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।