राहुल गांधी सोमवार को कन्याकुमारी में पुशअप्स करते दिखे। राहुल गांधी दरअसल कन्याकुमारी के एक स्कूल में युवा छात्र-छात्रों के साथ बातचीत करने पहुंचे थे। इस दौरान पहले तो राहुल गांधी ने एक छात्र के साथ आईकिदो परफॉर्म किया। इसके बाद जब एक और स्टूडेंट ने उनसे पुशअप्स करने की अपील की तो राहुल ने उस छात्रा के साथ मंच पर पुशअप्स भी किए।
Next Article
Followed