Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Voter Rights Yatra: Rahul makes another shocking claim on the issue of 'vote theft'!
{"_id":"68b217d95b77dbf01a0ce126","slug":"rahul-gandhi-voter-rights-yatra-rahul-makes-another-shocking-claim-on-the-issue-of-vote-theft-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: 'वोट चोरी' के मुद्दे पर राहुल ने एक और किया चौंकाने वाला दावा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: 'वोट चोरी' के मुद्दे पर राहुल ने एक और किया चौंकाने वाला दावा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 30 Aug 2025 02:42 AM IST
Link Copied
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है। एसआईआर के विरोध में कांग्रेस और राजद की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को सिवान के बबुनिया मोड़ पर पहुंची, जहां लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला।राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधे सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता की ताकत सबसे बड़ी है और जब जनता जागरूक होती है, तो कोई ताकत उनके हक को नहीं छीन सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वोट के अधिकार की रक्षा के लिए सतर्क और एकजुट रहें। राहुल गांधी ने कहा, "ये भाजपा वाले इसलिए उछल-कूद कर रहे हैं क्योंकि हमने उनकी चोरी पकड़ी है। अभी हमने महादेवपुरा की चोरी दिखाई है। आने वाले समय में हम हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि में भाजपा और नरेंद्र मोदी की चोरी दिखाने वाले हैं। अब हिंदुस्तान ये समझेगा और फिर हिंदुस्तान नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात बताएगा।"
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को नकलची करार देते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार जनता से किए गए वादों की नकल तो करती है, लेकिन उन्हें जमीन पर लागू करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज भी युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। तेजस्वी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बदलाव की इस लड़ाई में आगे आएं और एक नई, मजबूत और जनता के हक की सरकार बनाने में सहयोग करें।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंच से जनता को भरोसा दिलाया कि अगर जनता साथ देती है, तो न सिर्फ वोट चोरी रोकी जाएगी, बल्कि एक ऐसी सरकार बनाई जाएगी जो हर वर्ग की आवाज सुनेगी और युवाओं को बेहतर भविष्य की गारंटी देगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और जनता के हक छीने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और जनता अब अन्याय और बेरोजगारी से मुक्ति चाहती है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत महागठबंधन लगातार अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम कर रहा है. सीवान में हुए इस रोड शो को यात्रा का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. भीड़ और जनसमर्थन ने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के लिए ऊर्जा का स्रोत बना दिया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।