दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपना एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसकी फंडिग रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने की है। इस प्लेटफार्म का नाम है हूट और यह 8 भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है जिनमें कुछ भारतीय और विदेशी भाषाएं शामिल है। भारतीय भाषाओं के तौर पर तमिल हिंदी तेलुगू मराठी मलयालम कन्नड़ बंगाली और गुजराती भाषा सपोर्ट पर है। हूट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप कुछ भी बोलेंगे और वह मैसेज टाइप कर देगा। साधारण शब्दों में कहें तो हूट एक वॉइस नोट ऐप है।
एप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। आपको इस्तेमाल से पहले सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। एप पर कई सारे सेलिब्रिटीज को भी रखा गया है जिन्हें फॉलो कर सकते हैं।
एप की खास बात यह है कि इसमें वॉइस नोट आसानी से प्ले और पॉज किया जा सकता है। इसके साथ ही रीपोस्ट और भी शेयर जैसे विकल्प भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। म्यूजिक के लिए इमोशन, नेचर, रीजनल जैसे तमाम विकल्प मौजूद हैं। इसके साथ ही कमेंट बंद करने का विकल्प भी इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। हालंकि हूट ऐप के यूजर्स के लिए वॉइस नोट अधिकतम समय सीमा 60 सेकंड रखी गई है।
Next Article
Followed