इलाहाबाद के सिविल लाइंस के होटल हर्ष में रविवार को ‘मिस्टर एंड मिस इंडिया 2017’ का सेमीफाइनल हुआ। अभिव्यक्ति इंटरनेशनल, संस्कार प्ले स्कूल और ड्रीम प्रोडक्शन हाउस की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से सेलेक्ट हुए युवा मॉडलों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया। पहले राउंड में युवा मॉडलों ने ज्यूरी के सवालों के अपने-अपने अंदाज में जवाब दिए। ज्यूरी मेंबर में सिनेमा अभिनेत्री नेहा धूपिया भी मौजूद नजर आईं।वहीं दूसरे राउंड में एथनिक वेयर और तीसरे राउंड में गाउन में मॉडलों में कैटवॉक किया। सेमी फाइनल में चुने गए 25 लड़के और 25 लड़कियां दिल्ली में होने वाले फाइनल का हिस्सा बनेंगे।
Next Article