Hindi News
›
Video
›
India News
›
SIR Second Phase News: Political turmoil over the second phase of SIR, opposition leaders question the governm
{"_id":"68ffed0e6450c24aa80d31dc","slug":"sir-second-phase-news-political-turmoil-over-the-second-phase-of-sir-opposition-leaders-question-the-governm-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"SIR Second Phase News:SIR के दूसरे चरण पर सियासी घमासान, विपक्षी नेताओं ने सरकार पर दागे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SIR Second Phase News:SIR के दूसरे चरण पर सियासी घमासान, विपक्षी नेताओं ने सरकार पर दागे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 28 Oct 2025 05:00 AM IST
SIR के दूसरे चरण पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ विरोधी जहां इस पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं सत्ता पक्ष के नेता SIR के दूसरे चरण का स्वागत कर रहे हैं. लेकिन विरोधी इस पूरे मामले पर मोर्चा खोल दिया है. दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, "जो SIR किया जा रहा है उसे लेकर हमारी मांग साफ है कि पहला जो हमें मतदाता सूची दी जा रही है उसमें मशीन द्वारा पहचाने जाने योग्य सूची प्राप्त करवाई जाने चाहिए ताकि हम डिजिटल तरीके से पता लगा सकें कि किसी व्यक्ति का नाम दो या तीन जगह तो नहीं है। दूसरा जो प्रमाण पत्र उन्होंने(निर्वाचन आयोग) मांगे हैं उसमें आधार कार्ड को छोड़ दिया गया है. इसके बारे में हमारी आपत्ति है.हर नागरिक का ये मौलिक अधिकार है कि उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उसकी जवाबदारी और जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है।
TMC नेता कुणाल घोष ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, "SIR की यह जो घोषणा की गई है, इसे लेकर TMC का शीर्ष नेतृत्व विश्लेषण कर रहा है.हम, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस खुद पारदर्शी मतदाता सूची के पक्ष में हैं.लोकतांत्रिक तरीके से पूरी प्रक्रिया की जाएगी। यदि किसी वैध मतदाता को प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया तो हम उसका विरोध करेंगे.हमारी राज्य सरकार राजधर्म का पालन करती है। हम उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग भी भाजपा के राजनीतिक दबाव में आकर ऐसा कुछ ना करें कि जिससे हम विरोध करने पर मजबूर हो जाएं
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, "बिहार में जब SIR का प्रयास हुआ था तो देश और बिहार डरा था। इस पर राजनीतिक दलों ने बहुत भारी प्रतिक्रिया दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को निर्देश दिए कि 65 लाख नाम काटे जा रहे हैं, इसका कारण सार्वजनिक किया जाए लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया. 'देश का नागरिक डरा हुआ क्यों है?' ये सवाल देश के लोकतंत्र पर प्रश्नचिह्न उठाता है। कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी में योगदान दिया, देश के संविधान और लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया और अब हम देश के लोकतंत्र को बचाने में भी अंतिम सांस तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे.हम भाजपा को लोकतंत्र नहीं लूटने देंगे.भाजपा की सोच से देश डरा हुआ है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।