लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शनिवार को मुख्य परीक्षाओं को लेकर सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल्स की बैठक हुई। इसमें एग्जाम को कदाचार मुक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि तीन बार मोबाइल टीम की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर सेंटर निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं, सभी जिलों का अपनी-अपनी मोबाइल टीम बनेगी, देहात क्षेत्र के कॉलेजों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही, कंट्रोल रूम से लगातार सेंटर पर नजर रखी जायेगी।