कोरोना से जंग में लोगों को मास्क के महत्व को समझाने और जागरूक करने के इरादे से यूपी में खादी से दुनिया का सबसे बड़ा मास्क बनाया जा रहा है। इस मास्क में प्रदेश के 75 जिलों से दो-दो मीटर खादी कपड़ा जुटाया गया है। इसे तैयार करने का काम फैशन डिजाइनर मनीष ने हाथ में लिया है।
Next Article
Followed