Hindi News
›
Video
›
India News
›
Yogi Government Flood Relief: CM Yogi made a big announcement regarding the flood disaster, this is how the go
{"_id":"68b21c280595f2fb8d06bfe7","slug":"yogi-government-flood-relief-cm-yogi-made-a-big-announcement-regarding-the-flood-disaster-this-is-how-the-go-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Yogi Government Flood Relief: बाढ़ आपदा को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा एलान,सरकार ऐसे करेगी मदद!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Yogi Government Flood Relief: बाढ़ आपदा को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा एलान,सरकार ऐसे करेगी मदद!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 30 Aug 2025 03:01 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले मॉरीशस के प्रधानमंत्री के विजिट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, वहीं मुख्यमंत्री ने खुद कार्यक्रम स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
सीएम योगी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। हाल ही में गंगा और वरुणा नदी के जलस्तर में वृद्धि से कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविरों, भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों तक समय पर सहायता और जरूरी सामग्री पहुँचाई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण है, बल्कि वाराणसी के लोगों के लिए भी राहतकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी को एक आदर्श और आधुनिक नगरी के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में जनता की सुरक्षा और सहायता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीएम योगी के इस दौरे ने वाराणसी प्रशासन को और अधिक सक्रिय कर दिया है। आगामी अंतरराष्ट्रीय विजिट और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर शहर में सुरक्षा और सजावट के साथ-साथ विकास परियोजनाओं को भी गति दी जा रही है। वाराणसीवासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण उनके लिए राहत और विकास की नई संभावनाएं लेकर आएगा
योगी सरकार के मंत्री बाढ़ प्रभावित जनता के बीच लगातार राहत लेकर पहुंच रहे हैं। ग्राउंड जीरो पर उतरे मंत्रियों ने मंगलवार को भी बाढ़ प्रभावित जिलों का भ्रमण किया। सरकार की ओर से चल रहे राहत कार्यों का जायजा लेते हुए पीड़ितों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना योगी सरकार की प्राथमिकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।