{"_id":"69045b0b1ab8f8811f0a4f45","slug":"a-bus-carrying-pilgrims-on-the-narmada-parikrama-overturned-in-barwani-killing-one-and-injuring-over-30-others-the-administration-is-engaged-in-rescue-operations-barwani-news-c-1-1-noi1434-3574870-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: बड़वानी में नर्मदा परिक्रमा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, एक की मौत, 30 से अधिक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बड़वानी में नर्मदा परिक्रमा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, एक की मौत, 30 से अधिक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी Published by: बड़वानी ब्यूरो Updated Fri, 31 Oct 2025 12:38 PM IST
जिले के खेतिया थाना क्षेत्र के बायगौर गांव के पास शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बस नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रहे यात्रियों को लेकर बड़वानी से प्रकाशा की ओर जा रही थी। इसी दौरान खेतिया-पाटी रोड पर घाट उतरते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू अभियान में जुटे ग्रामीण और पुलिस
हादसे के बाद खेतिया और पाटी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को खेतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस में करीब 54 यात्री सवार थे, जो इंदौर से ओंकारेश्वर होते हुए प्रकाशा जा रहे थे। मौके पर फंसे दो लोगों को निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन की मदद ली गई।
विधायक और प्रशासन मौके पर, क्रेन से जारी बचाव
पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्यों की जानकारी ली। बताया गया कि बस का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। परिक्रमावासियों के लिए भोजन बना रहे दिशान ने बताया कि बस घाट उतरते समय अनियंत्रित होकर पलटी। विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि बस में 45 से अधिक परिक्रमावासी सवार थे, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से श्रद्धालुओं को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए दो क्रेन तैनात की हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।