जिले के चंदला में सरबई मार्ग पर संचालित ग्रीन बैली पब्लिक स्कूल में को स्कूल मारुति वैन गाड़ी में LPG गैस भरते वक्त अचानक आग लग गई। उक्त मारुति वैन स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए लगी हुई है। यहां गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय गाड़ी में कोई बच्चा या ड्राईवर मौजूद बैठा नहीं था।
हादसे के समय बच्चे स्कूल के अंदर थे। अगर बाहर और वैन के आस-पास होते तो बड़ी घटना घट सकती थी। मारूति वैन धूं धूंकर जलने लगी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाई गई।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट फैसले: बड़वाह-धामनोद फोरलेन सड़क को मंजूरी, आंगनवाड़ी-पोषण योजना को अगले पांच साल की मंजूरी
लोगों के आरोप है कि पुलिस प्रशासन नियम कानून की बात सिर्फ मौखिक और कागजों में तो करता है, पर हकीकत यहां बयान होती नजर आ रही है। LPG गैस सिलिंडर से वैन चल रही हैं। आदेश तो बहुत से निकलते हैं पर अंजाम तक पहुंचने में उन्हें वक्त लगता है। इस घटना के बाद कुछ दिनों तक तो कैमरों पर कार्रवाईयां होंगीं और फिर हालात जस के तस होंगे। आरोप है कि इस तरह से क्षेत्र में चले रहे वाहनों पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। इस तरह LPG गैस सिलिंडरों से अवैध रूप से चल रही गाड़ियां किसी बड़े हादसे का सबब बन जानलेवा हादसों को आमंत्रण दे रहीं हैं।