दमोह जिले की जबेरा विधानसभा से विधायक और सरकार में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने दोबारा फेसबुक लाइव आकर अपने पूर्व बयान पर सफाई दी। मंत्री ने कहा कि उनके 45 मिनट के वीडियो को तोड़-मरोड़कर वायरल किया जा रहा है और उनकी मंशा पूरी तरह गलत तरीके से पेश की जा रही है। यह काम कांग्रेस और विपक्षी दलों ने किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार और गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया सक्रिय है, लेकिन राज्य सरकारें इस पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं। कांग्रेस ने कभी शराब बंदी नहीं की, इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है।
मंत्री सिंह ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत अर्थों में लिया गया। उनका उद्देश्य यह बताना था कि शराबबंदी लागू करने के बाद भी अवैध कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं होता, लेकिन हमारी सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- हवाला करोबार और क्रिप्टो करेंसी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 90 लाख का सोना खरीदकर खटाया पैसा
यह है पूरा मामला
बीते सप्ताह मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने फेसबुक लाइव वीडियो में कहा था कि बिहार और गुजरात में शराबबंदी है, फिर भी फोन करने पर घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बयान के बाद भाजपा संगठन मंत्री से नाराज हैं। इसी के बाद उन्होंने दूसरा फेसबुक लाइव कर सफाई दी।
कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा
फेसबुक लाइव के दौरान मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर कांग्रेस ने कभी ठोस नीति नहीं बनाई। आज जो स्थितियां बनी हैं, उसकी जड़ कांग्रेस की नीतिगत कमजोरियां हैं। हमारी सरकार ने जहां-जहां शराब माफियाओं पर कार्रवाई की, वहां कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की। कांग्रेस को अब नसीहत देने से पहले अपने कार्यकाल के रिकॉर्ड पर नजर डालनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून बनाकर शराबबंदी लागू नहीं की जा सकती, इसके लिए जनजागरण और नशामुक्ति अभियान चलाना जरूरी है। बिहार और गुजरात में भले ही शराबबंदी लागू हो, लेकिन वहां शराब माफिया एक कॉल पर घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने लोगों से सुना कि वहां फोन करने पर शराब घर तक पहुंच जाती है। इससे साफ है कि जब तक समाज खुद नशे के खिलाफ खड़ा नहीं होता, तब तक ऐसी शराब बंदी सफल नहीं हो सकती। उसके बाद ही मंत्री धर्मेंद्र सिंह का दूसरा बयान जारी हुआ है। वहीं दूसरी ओर मंत्री द्वारा कांग्रेस पर लगाए आरोप के बाद कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई बयान जारी नहीं हुआ।