दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया गांव के पास यात्री बस की टाइमिंग को लेकर दो बस संचालकों के बीच विवाद हो गया। इस पर एक बस के कर्मचारियों ने बीच सड़क पर दूसरी कंपनी की बस रुकवाकर कर्मचारियों पर डंडों से हमला कर दिया। घटना तीन दिन पुरानी है, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। इस घटना में दोनों बस संचालकों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार घटना दमोह-हटा मार्ग पर मुड़िया गांव में घटित हुई है। दाहिया बस कंपनी के संचालक भगवान दास दाहिया के अनुसार हटा निवासी गर्ग बस कंपनी के संचालक राकेश गर्ग ने अपने साथियों संदीप गर्ग और डब्बू गर्ग के साथ उनकी बस को मुड़िया गांव के समीप रोका। आरोपियों ने दाहिया के ड्राइवर गुलाब बंसल और कंडक्टर गौरव दहिया के साथ बुरी तरह मारपीट की। कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और इस दौरान वीडियो भी बनाया गया। बस में सवार यात्री घबरा गए और अपनी जान बचाकर बस से भागे।
ये भी पढ़ें:
महाकाल शाही सवारी: राजा खुद चलते थे पालकी के आगे, क्या होता था संकेत? भोज से सिंधिया-होलकर तक अनोखा है इतिहास
मारपीट में घायल दोनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलाब बंसल की स्थिति गंभीर होने पर सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दाहिया का कहना है कि बस टाइमिंग को लेकर यह विवाद हुआ। केवल एक मिनट की देरी से बस के मुड़िया पहुंचने पर घटना घटित हुई। मामले में देहात थाना पुलिस ने रविवार रात 8 बजे एफआईआर दर्ज की। वहीं, दूसरी तरफ राकेश गर्ग ने भी दाहिया के तीन बेटों सत्यम, शिवम और गणेश के खिलाफ दमोह कोतवाली में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। दाहिया का आरोप है कि राकेश गर्ग द्वारा लगातार गुंडागर्दी की जाती है, ताकि वे अपनी बस न चला सकें।
पहले भी हो चुका विवाद
दोनों बस संचालकों के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ है, लेकिन समझौता नहीं हो पा रहा। इस बार भी विवाद हुआ और मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया, जिसमें दिख रहा है कि कितनी बेरहमी से कर्मचारी दूसरे कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे हैं।