दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर बटियागढ़ थाना के बकायन गांव में मंगलवार दोपहर मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार वृद्ध को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजन प्रदर्शन खत्म करने तैयार नहीं हुए। इस बीच करीब तीन घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब परिजन माने।
जानकारी के अनुसार, मगरौन थाना निवासी पूरन अहिरवार 50 निवासी झागरी बाइक से मंगलवार दोपहर बकायन गांव हनुमान मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हुए और कंटेनर के चालक को पकड़ लिया।
बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सड़क से हटाया, लेकिन तभी परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे दमोह छतरपुर हाईवे जाम हो गया है। घटना करीब 12:30 बजे घटित हुई जिसके बाद जाम लगाया गया जो साढ़े तीन बजे खुला।
परिजनों की मांग थी कि सख्त कार्रवाई के साथ उचित मुआवजा दिया जाए।
ये भी पढ़ें- Live Indore News Live: डायरिया से मौत पर भड़का आक्रोश, लोगों ने गिनाई चार मौतें, स्वास्थ्य विभाग कर रहा इंकार
थाना प्रभारी रजनी शुक्ल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी समझाया तब परिजन माने और जाम खोला गया। इस दौरान करीब एक किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी थी। थाना प्रभारी रजनी शुक्ल ने परिजनों से कहा आप लोग जाम खोलेंगे उसके बाद ही तो आगे कानूनी शुरू होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक पर मामला दर्ज किया।