Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
In the Pathankot Municipal Corporation's house meeting, the BJP and Congress were seen cooperating with each other.
{"_id":"6953587432d2531ecd0e5b47","slug":"video-in-the-pathankot-municipal-corporations-house-meeting-the-bjp-and-congress-were-seen-cooperating-with-each-other-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"पठानकोट निगम की हाउस मीटिंग में भाजपा-कांग्रेस दिखे एक दूसरे के सहयोग में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट निगम की हाउस मीटिंग में भाजपा-कांग्रेस दिखे एक दूसरे के सहयोग में
पठानकोट के स्विमिंग पूल कांपलेक्स मे सोमवार दोपहर बाद नगर निगम पठानकोट की हाउस बैठक में हुई। जिसमें भाजपा और कांग्रेस पार्टी के पार्षद पहुंचे। जबकि आप पार्टी के पार्षद मीटिंग में नहीं आए। बैठक में कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एक दूसरे का समर्थन करते दिखे। पठानकोट की हुई नई वार्डबंदी का कांग्रेस व बीजेपी ने विरोध भी जताया। मीटिंग को संबोधित करते हुए नगर निगम मेयर पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि आज की हाउस बैठक में तीन मतों के अलावा बाकी सभी मते पारित किए गए है। पहला मता यह है कि सरकार जो चाहती थी कि सफाई का कार्य बाहरी कंपनी को ठेके पर देकर करवाया जाए वे 57 करोड का काम सर्वसमिति से हाउस की बैठक में रद्द करवाया गया है। इसके अलावा मता नंबर. 193 और 199 मता भी रद्द किया गया है। बाकी सभी मतों को मंजूरी दी गई है। कहा कि पठानकोट में कई घरों और डेयरीवालों ने अपना वेस्ट मटीरियल सीवरेज में फेंका हुआ है जिस वजह से लंबे समय से सीवरेज समस्या बनी हुई है। मेयर ने कहा कि आप पार्टी से पठानकोट हलका इंचार्ज विभूति शर्मा अपने पांच परिवार सदस्यों को पार्षद का इलेक्शन लड़वाना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने तरीके से वार्डबंदी करवाई है क्योंकि आप पार्टी ने जो कार्पोरेशन से सर्वे करवाया है उसमें देखा गया है कि कहीं संख्या घटाई और कहीं एससी पापूलेशन की जगह बीसी लिखा गया है। जिसका बीजेपी के 11 और कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने विरोध जताया है और इस गलत वार्डबंदी का विरोध करते हुए कोर्ट का रूख करेंगे। इसी वजह से आज की मीटिंग में आप पार्टी के पार्षद गैर हाजिर रहे हैं। वहीं, अन्य पार्षदों ने भी आप पार्टी की सता नहीं हुए कार्यों का विरोध जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।